सोने की तस्करी की आड़ में भारत के ख़िलाफ़ साज़िश रच रहा है पाक!

12:47 pm Jul 11, 2019 | आलोक वर्मा - सत्य हिन्दी

निसार

हैप्पी अरविंद कुमार धाकड़

डीआरआई सूत्रों के मुताबिक़, जाँच में पता लगा कि निसार को दुबई में सोने की खेप एक पाकिस्तानी नागरिक दिया करता था। और हो सकता है कि यह भारत की अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए किसी बड़ी साज़िश का हिस्सा हो।

फिलहाल, डीआरआई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्षम समिति से इस सिंडिकेट के ख़िलाफ़ कोफेपोसा के तहत मामला चलाने की अनुमति तो ले ली है ताकि मामले की तह तक जाया जा सके। डीआरआई चाहती है कि केवल यही नहीं बल्कि देश में हो रही गोल्ड तस्करी के मामलों में तह तक जाया जाए। 

कभी फ़िल्मों में आने वाली पसंदीदा क्राइम स्टोरी रह चुकी गोल्ड तस्करी भले ही अब अख़बार के अंदर वाले पन्ने की ख़बर बन कर रह गई हो लेकिन डीआरआई की जाँच में हो रहे ख़ुलासे इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि सोने की तस्करी का मामला काफ़ी गंभीर है।