+
विपक्ष कांग्रेस से दिल्ली अध्यादेश पर रुख साफ करने को कहेः केजरीवाल

विपक्ष कांग्रेस से दिल्ली अध्यादेश पर रुख साफ करने को कहेः केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने आज मंगलवार को कहा कि 23 जून की पटना बैठक में सभी विपक्षी दल कांग्रेस से दिल्ली अध्यादेश पर उसका रुख साफ करने को कहें।

पटना में 23 जून की विपक्षी बैठक से पहले हो रहे घटनाक्रम काफी महत्वपूर्ण हैं। आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल ने कांग्रेस से केंद्र की दिल्ली राज्य अधिसूचना पर अपना स्टैंड साफ करने को कहा है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तमिलनाडु एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे हैं, जिसका निमंत्रण उन्हें तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज रात अपनी अमेरिका यात्रा खत्म कर वापस आने वाले हैं।

23 जून को होने वाली विपक्ष की बैठक से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार को कहा कि उम्मीद है कि बैठक में सभी दल कांग्रेस पार्टी से अपना रुख स्पष्ट करने को कहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि उस बैठक का पहला एजेंडा दिल्ली में लोकतंत्र को खत्म करने वाला केंद्र का अध्यादेश होगा।

केजरीवाल ने केंद्र के अध्यादेश को लेकर तमाम विपक्षी दलों और कुछ मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की थी। सभी ने उन्हें सदन में इस अध्यादेश पर विरोध में मतदान करने का आश्वासन दिया है। केजरीवाल ने इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा था लेकिन वो समय अभी तक नहीं मिला। एक तरह कांग्रेस की ओर से यह इनकार का संकेत है। क्योंकि कांग्रेस की दिल्ली यूनिट और पंजाब यूनिट ने इस बात का विरोध किया था कि केजरीवाल को मिलने या अपनी बात कहने का मौका दिया जाए। अभी दो दिन पहले केजरीवाल ने अपनी जयपुर रैली में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला था।

केजरीवाल अभी जिस तरह से कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, उससे लगता है कि वो भाजपा और कांग्रेस दोनों से अपनी राजनीतिक लड़ाई दिखाकर खुद को बहुत बड़ा योद्धा साबित करना चाहते हैं। क्योंकि दिल्ली और पंजाब दोनों जगह पर यही दोनों पार्टियां उनकी विरोधी भी हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस भी दिल्ली और पंजाब पर अपना दावा केजरीवाल को महत्व देने के नाम पर छोड़ना नहीं चाहती है। हाल ही में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को दिल्ली और पंजाब पर अपना दावा छोड़ने जैसा बचकाना बयान दिया था।

उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले में दिवंगत द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि के स्मारक के उद्घाटन में शामिल होंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेता तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निमंत्रण पर चेन्नई जाने वाले थे। इस कार्यक्रम के दौरान, बिहार के मुख्यमंत्री को 'कलैगनार कोट्टम' का उद्घाटन करना था। अब तेजस्वी यादव 'मुथुवेलर' लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे। तमिल में एक 'कोट्टम' का अर्थ किसी अत्यधिक सम्मानित व्यक्ति की स्मृति में निर्मित संरचना से है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें