केजरीवाल को जमानत मिलने से चुनाव में मदद मिलेगी: इंडिया गठबंधन
दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने पर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल के आने से इंडिया गठबंधन को और मज़बूती मिलेगी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस नेताओं तक ने इस फ़ैसले का स्वागत किया। ममता बनर्जी ने कहा है, 'मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि श्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई है। मौजूदा चुनाव के लिहाज से यह काफी मददगार होगा।'
I am very happy to see that Shri Arvind Kejriwal @ArvindKejriwal has got interim bail. It will be very helpful in the context of the current elections.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 10, 2024
ममता की यह प्रतिक्रिया सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के तुरंत बाद आई। अदालत ने केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। साथ ही उन्हें 2 जून को हर हाल में सरेंडर करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस दौरान उनके द्वारा चुनाव प्रचार करने पर कोई रोक या पाबंदी नहीं रहेगी। दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में वह बीते करीब 40 दिनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं। शुक्रवार शाम में वह जेल से बाहर आ सकते हैं।
अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत को लेकर बीते 7 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने ईडी से तब कहा था कि चुनाव चल रहे हैं और केजरीवाल मौजूदा सीएम हैं। इसने कहा था कि यदि लोकसभा चुनाव नहीं होता तो अंतरिम जमानत का सवाल ही नहीं उठता।
बहरहाल, जमानत पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, "दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी की जमानत सत्य की एक और जीत है। ‘इंडिया गठबंधन’ की शक्ति और एकजुटता भाजपा के दुख-दर्द देनेवाले राज से भारत की जनता को मुक्ति दिलवाने जा रही है।"
दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी की जमानत सत्य की एक और जीत है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 10, 2024
‘इंडिया गठबंधन’ की शक्ति और एकजुटता भाजपा के दुख-दर्द देनेवाले राज से भारत की जनता को मुक्ति दिलवाने जा रही है।
एकजुट होकर मतदान का संकल्प लें! #कभी_नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/mguhUOYyoW
कांग्रेस के पवन खेड़ा ने बयान जारी कर कहा, "सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अरविंद केजरीवाल जी को राहत मिली है, हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं। 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी जी को समय मिलेगा कि वह आत्मचिंतन करें, कि वह किस तरह की राजनीति करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को भी जल्दी ही न्याय मिलेगा।'
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अरविंद केजरीवाल जी को राहत मिली है, हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं।
— Congress (@INCIndia) May 10, 2024
4 जून के बाद नरेंद्र मोदी जी को समय मिलेगा कि वह आत्मचिंतन करें, कि वह किस तरह की राजनीति करते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को भी जल्दी ही… pic.twitter.com/cvMBoaVXZT
शरद पवार ने कहा, 'मैं सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिए गए अंतरिम जमानत आदेश का स्वागत करता हूं। भारत लोकतंत्र के रास्ते पर दृढ़ है।'
I welcome the interim bail order granted to Chief Minister of Delhi, Arvind Kejriwal by the SC. India remains steadfast in the pursuit of democracy.@ArvindKejriwal @AamAadmiParty
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) May 10, 2024
शिवसेना यूबीटी की प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'और अरविंद केजरीवाल जी के लिए बड़ी जीत, जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत देने के लिए कदम उठाया। विपक्ष को चुप कराने की बीजेपी की कोशिश उन्हीं पर भारी पड़ रही है। हम चुप नहीं बैठेंगे, झुकेंगे नहीं, चाहे कुछ भी हो जाए, झुकेंगे नहीं। भारत देख रहा है, इंडिया जीत रहा है!'
And big win for Arvind Kejriwal ji as SC steps in to grant him interim bail. The bid to silence the opposition by BJP is backfiring on them. We Won’t be silenced, won’t bend, won’t give in come what may. Bharat is watching, India is winning! Jai Hind!
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 10, 2024
सीपीआई (एम) नेता बृंदा करात ने एएनआई से कहा, 'हम सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हैं। सुप्रीम कोर्ट का फैसला ईडी और केंद्र सरकार के चेहरे पर करारा तमाचा है। केंद्र सरकार ने ईडी का इस्तेमाल विपक्षी दल के खिलाफ एक राजनीतिक एजेंसी के रूप में किया है। जब आप एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करते हैं तो यह किस तरह का समान अवसर है?'
आप ने कहा है, 'देश की सभी संस्थाएं आम आदमी पार्टी के पीछे लगा दी गईं। हमारे तमाम नेताओं को जेल में डाल दिया। लेकिन हमें देश की क़ानून व्यवस्था पर भरोसा था और सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से आज संविधान और सत्य की जीत हुई।'