डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है: राहुल
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विपक्ष मोदी सरकार पर टूट पड़ा है। विपक्षी नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को लोकतंत्र पर हमला बताया और इसे तानाशाही फ़ैसला क़रार दिया। केजरीवाल की गिरफ़्तारी के साथ ही, कांग्रेस के खाते बंद करने, हाल ही में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी और विपक्षी नेताओं पर ईडी की कार्रवाई को लेकर भी विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार को निशाना बनाया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है। मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है।' उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 21, 2024
मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है।
INDIA इसका…
केजरीवाल की गिरफ़्तारी की ख़बरों के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा है कि केजरीवाल मोदी सरकार से डरने वाले नहीं हैं। पार्टी ने कहा, 'भगत सिंह ने देश को आज़ाद करवाने के लिए हंसते-हंसते फाँसी क़ुबूल की। अरविंद केजरीवाल ने भी तानाशाह मोदी से देश को मुक्ति दिलाने के लिए सिर पर कफ़न बांधा है। देशभक्त केजरीवाल डरेगा नहीं।'
पार्टी ने एक के बाद एक ट्वीट में कहा है, 'तानाशाह मोदी की अघोषित इमरजेंसी! दिल्ली पुलिस ने आप विधायक जरनैल सिंह, ऋतुराज झा, जय भगवान, अब्दुल रहमान को गिरफ़्तार किया। हम इन गिरफ़्तारियों से नहीं डरेंगे, हम आख़िरी साँस तक लड़ेंगे।'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'विपक्षी पार्टियों के नेताओं को ठीक चुनाव से पहले निशाना नहीं बनाया जाता है। सच यह है कि भाजपा आने वाले चुनाव परिणाम से पहले ही डर गयी है और बौखलाहट में विपक्ष के लिए हर तरह की मुश्किलें पैदा कर रही है।'
रोज़ जीत का झूठा दंभ भरने वाली अहंकारी भाजपा, विपक्ष को हर तरह से चुनाव के पहले ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से कमज़ोर करने की कोशिश कर रही है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 21, 2024
अगर सच में जीत का भरोसा होता तो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके मुख्य विपक्षी दल - कांग्रेस पार्टी का Accounts Freeze नहीं किया जाता ।…
सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा है, 'भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आने वाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है। ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी।'
जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 21, 2024
‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद
भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है।
ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को…
पवन खेड़ा ने कहा, 'उन्होंने हमारे खाते फ्रीज कर दिए। वे हेमंत सोरेन को गिरफ़्तार करते हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। इन सब से तो यही पता चलता है कि बादशाह कितने डरे हुए हैं। भारत अभी भी अस्थिर नहीं होगा।'
They freeze our accounts.
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) March 21, 2024
They arrest @HemantSorenJMM.
They arrest Arvind Kejriwal.
All this only shows how scared is the emperor.
INDIA will still not get destabilised.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उनकी गिरफ़्तारी से पहले कहा, 'चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को।'
उन्होंने आगे कहा, 'अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए - यही लोकतंत्र होता है। मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मक़सद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमज़ोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के ख़िलाफ़ है।'