+
दिल्ली में खुलेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफ़िस : केजरीवाल

दिल्ली में खुलेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफ़िस : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफ़िस खुल जाएंगे लेकिन प्राइवेट ऑफ़िस के लोग कोशिश करें कि वे वर्क फ़्रॉम होम पर जोर दें। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफ़िस खुल जाएंगे। लेकिन प्राइवेट ऑफ़िस के लोग कोशिश करें कि वे वर्क फ़्रॉम होम पर जोर दें। 

केजरीवाल ने सोमवार को कहा, ‘निर्माण गतिविधियां शुरू की जा रही हैं। इसमें केवल दिल्ली के ही मजदूर काम कर सकेंगे, बाहर से मजदूरों को लाने की अनुमति नहीं होगी। कंटेनमेंट ज़ोन के अंदर ज़रूरी सेवाओं को छोड़कर किसी भी तरह की गतिविधि की इजाजत नहीं होगी।’ 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘धार्मिक स्थल पूरी तरह बंद रहेंगे। बार्बर, स्पा, सैलून बंद रहेंगे। शाम को 7 बजे से सुबह 7 बजे तक निकलने की अनुमति (ज़रूरी सेवा को छोड़कर) नहीं होगी। रेस्तरां खुल सकेंगे लेकिन वे सिर्फ़ होम डिलीवरी कर सकेंगे।’ 

केजरीवाल ने कहा, ‘बसें चलना शुरू होंगी लेकिन एक बस में 20 ही लोग बैठ सकेंगे। बस में चढ़ने से पहले हर यात्री की स्क्रीनिंग होगी। अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे बसों के अंदर और स्टॉप पर सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करवाएं।’

ट्रांसपोर्ट सेवाओं को खोलेगी सरकार  

केजरीवाल ने कहा कि ट्रांसपोर्ट सेवाओं को खोला जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, साइकिल रिक्शा सेवा को शुरू किया जा रहा है लेकिन इनमें सिर्फ़ 1 यात्री ही बैठ सकेगा। टैक्सी, कैब को 2 यात्रियों को ले जाने की अनुमति है। ग्रामीण सेवा, फटाफट सेवा, ईको सेवा में भी 2 लोग और आरटीवी में 11 लोग बैठ सकेंगे।’ उन्होंने कहा कि हर सवारी के उतरने के बाद ड्राइवर को उस जगह को सैनिटाइज करना होगा। 

केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में मेट्रो नहीं चलेगी, स्कूल-कॉलेज, इंस्टीट्यूट, होटल, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम्नेजियम, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल बंद रहेंगे।’ 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में वाहन चल सकेंगे, दोपहिया वाहन में 1 ही व्यक्ति होगा और चौपहिया वाहनों में 2 लोग बैठ सकेंगे। केजरीवाल ने कहा, ‘सभी मार्केट खुलेंगी, मार्केट कॉम्प्लेक्स में दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी। दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना दुकानदार की जिम्मेदारी होगी, ऐसा न होने पर दुकान को बंद कर दिया जाएगा।’ 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है और सोशल डिस्टेंसिंग को फ़ॉलो करना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के 10054 केस सामने आए हैं, इसमें से 4485 लोग ठीक हो चुके हैं और 160 लोगों की मौत हो चुकी है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें