जगराता में लाउडस्पीकर बंद करवाने गए पत्रकार पर हमला, 'पाकिस्तानी' बताया
नफ़रत के माहौल का ताज़ा शिकार न्यूज़-18 के पत्रकार सौरभ शर्मा हुए हैं। रिपोर्ट है कि नोएडा एक्सटेंशन में उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। घर में घुसकर उनकी पत्नी के कपड़े फाड़ देने की धमकी दी गई। छह साल का उनका बच्चा दहशत में है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उनको पाकिस्तानी क़रार देते हुए मारने की धमकी दी गई। यह सब सिर्फ़ इसलिए हुआ कि वह रात 11 बजे के बाद जगराता का डीजे बंद करवाने गए थे।
अब इस मामले में सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है। ट्विटर पर काफ़ी सक्रिय रहने वाले पत्रकार और फ़िल्मकार विनोद कापड़ी ने लिखा है, 'न्यूज़-18 के सौरभ शर्मा मॉब लिंचिंग से बचे।'
#News18 के सौरभ शर्मा मॉब लिंचिंग से बचे
— Vinod Kapri (@vinodkapri) April 12, 2022
सौरभशर्मा की पत्नी से अभद्रता
सौरभशर्मा का बच्चा यातना में
सौरभशर्मा को राष्ट्रविरोधी,पाकिस्तानी कहा
बारबार सौरभ शर्मा लिखना इसलिए ज़रूरी है कि उनके चैनल के घिनौनेएंकर हिंसक हिंदुओं की विकृत भीड़ तैयार कर चुके हैं जो अब कुछ नहीं देखती pic.twitter.com/fI94Anxc4h
विनोद कापड़ी ने एक स्क्रीन शॉट शेयर की है उसमें उस घटना का पूरा ज़िक्र है। दरअसल, यह मामला रविवार यानी 10 अप्रैल की देर रात का है। सौरभ शर्मा नोएडा एक्सटेंशन की सोसायटी ऑक्सफोर्ड स्क्वायर सुपर टेक इकोविलेज- 3 में रहते हैं। उन्होंने लाउडस्पीकर बंद करने के लिए 112 नंबर पर फ़ोन किया। इसके बाद उनके पास पुलिस का कॉल आया और उन्हें मौक़े पर पहुंचने के लिए कहा गया, वहां पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने लाउडस्पीकर बंद करने के लिए कहा तो वहाँ पर मौजूद भीड़ भड़क गई।
न्यूज़-18 की रिपोर्ट के अनुसार जगराता आयोजक ने कहा कि उन्हें पुलिस द्वारा रातभर लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार सौरभ ने जब अनुमति पत्र दिखाने की बात कही तो उन्हें राष्ट्रविरोधी बताते हुए पाकिस्तानी करार देकर जान से मारने के लिए कहा गया। न्यूज़-18 की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'जब सौरभ ने कहा कि लाउडस्पीकर रात दस बजे बाद नहीं बजा सकते हैं तो आयोजक ने कहा कि ये पाकिस्तानी है और इसे यहीं पर खत्म कर देते हैं'। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सौरभ ने बताया कि इस दौरान पीसीआर के दो पुलिसकर्मी मौजूद थे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।
जब सोशल मीडिया पर सवाल उठे तो पुलिस ने सफाई दी है कि उस मामले में बिसरख पुलिस जाँच और ज़रूरी कार्रवाई कर रही है।
उक्त प्रकरण में थाना बिसरख पुलिस द्वारा जॉच व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) April 11, 2022
हालाँकि, सबसे ज़्यादा सवाल तो उस नफ़रत को लेकर उठ रहे हैं जो हाल के वर्षों में समाज में घोली गई है। 'एक नागरिक' नाम के यूज़र ने लिखा कि 'हिंसा और भीड़ का न्याय सिर्फ एक समुदाय को नहीं, बल्कि हमारे देश को निगल जाएगा।'
I really don’t know about Saurabh Sharma. I really feel bad about his wife and his kid. Its almost terrorism against them, but no sympathy 4 “News 18”.
— 🇮🇳 एक Nagrik 🇮🇳 (@indian_nagrik) April 12, 2022
They are one of the main mediums. It was warned. The violence and mob justice will consume our nation, not just one community. https://t.co/fFrs0k83Fv
ऑल्ट न्यूज़ के मोहम्मद ज़ुबैर ने ख़बर के स्क्रीन शॉट को साझा करते हुए न्यूज़-18 के एंकरों पर सवाल उठाए हैं कि वे इस मुद्दे पर क्यों नहीं बोल रहे हैं।
A News 18 journalist alleges that he was attacked by a mob when he objected to loudspeaker playing loud music during Jagrata in Noida. He claims, his wife was threatened by the mob. But unfortunately & understandably, No @CNNnews18 Anchor is speaking up their colleague. pic.twitter.com/jLsZktWon7
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) April 11, 2022
आज़ाद आलम नाम के यूज़र ने भी न्यूज़ चैनलों के एंकरों पर सवाल उठाए हैं।
News18 के फैलाए ज़हर का असर उसके अपने ही ऊपर दिख रहा है
— AZAD ALAM (@Azad24906244) April 11, 2022
I feel sorry for his wife & 6 year old Child.
‘सौरभ शर्मा’ न्यूज़ 18 हिंदी के पत्रकार हैं
चैनल पर आए दिन आर पार,पत्रकारिता तार तार कर बहस करने वाले एंकरों वाले इस अंबानी चैनल के अपने लोग शिकार बन रहे हैं
अंडरलाइन किए शब्द pic.twitter.com/nISHJ1VlFy
ऐसा तब है जब सौरभ शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनको भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। न्यूज़-18 की रिपोर्ट के अनुसार भीड़ किसी भी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं हुई और जगराता को बंद कराने गए सौरभ पर हमला बोल दिया। सौरभ को इस दौरान भागना पड़ा और अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। किसी तरह सौरभ अपने घर पहुंचे और शिकायत देने के लिए थाने गए।
जब उनकी पत्नी ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर ख़तरा होने की बात कही तो उन्होंने कुछ पुलिसकर्मी मौक़े पर भेजे। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिसकर्मियों ने सौरभ की पत्नी अंकिता शर्मा को मौके पर बुलाया। मौक़े पर पहुंचने पर भीड़ ने अंकिता के साथ भी अभद्रता की और उनको अपशब्द कहे। इस दौरान अंकिता को किसी तरह भीड़ से निकाला जा सका, लेकिन भीड़ के बवाल करने के दौरान अंकिता के हाथ से उनका 6 साल का बच्चा लोगों के बीच में रह गया और क़रीब 45 मिनट तक बच्चा अपनी मां के पास जाने के लिए परेशान होता रहा।