नीतीश बोले- '4000 सीटें जीतेंगे'; पीएम मोदी के पैर छुए!
नीतीश कुमार फिर से चर्चा में आ गए हैं। एक तो उनकी जुबान फिसल गई और कह दिया कि 4000 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे। और दूसरे यह कि सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वह कथित तौर पर पीएम मोदी के पैर छूते दिख रहे हैं!
राज्य के नवादा में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी की रैली थी। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल थे। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। नीतीशन ने रविवार को ग़लत भविष्यवाणी कर दी कि एनडीए लोकसभा में 4,000 से अधिक सीटें हासिल करेगा। यह लोकसभा में मौजूदा 543 सीटों से कई गुणा ज़्यादा है। पीएम मोदी के भाषण से पहले जनसभा को संबोधित कर रहे नीतीश लड़खड़ा गए। उन्होंने शुरुआत में चार लाख कहा, और फिर 'चार हजार से भी ज्यादा' कहा। इस चूक के बाद प्रवक्ता सारिका पासवान सहित कई राजद नेताओं ने तंज कसे।
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्रियों के रूप में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के कार्यकाल के दौरान प्रदर्शन की आलोचना करने वाले नीतीश कुमार का वीडियो साझा किया। पासवान ने एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में लिखा, 'मुख्यमंत्री चार लाख से अधिक सांसदों को प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देना चाहते थे। तब उन्होंने शायद सोचा कि यह बहुत अधिक होगा और 4,000 पर्याप्त होंगे।'
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'यह क्या हाल बना लिया है आपने माननीय मुख्यमंत्री जी। यह वही नरेंद्र मोदी हैं, जब आप पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी और मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी के साथ बैठे होते थे, उस वक्त नरेंद्र मोदी आपकी कुर्सियों के पीछे खड़ा हुआ करते थे, और आज आपको पैर छूकर प्रणाम करना पड़ रहा है। भगवान किसी दुश्मन को भी ऐसा दिन ना दिखाएं।'
पैर छूते दिखे नीतीश
इस वीडियो में दिखता है कि पीएम मोदी के बगल में कुर्सी पर नीतीश कुमार बैठे हैं। वह वीडियो में झुकते दिखते हैं और पीएम मोदी के पैर की ओर हाथ बढ़ाकर नमस्कार करने की मुद्रा में दिखते हैं। इसी वीडियो को साझा करते हुए विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार पर तंज कसे हैं।
आरजेडी प्रवक्ता कंचन यादव ने कहा है, 'यह क्या हाल आपने बना लिया है। अब बस करिए, बिहार के मान सम्मान का तो ख्याल रखिए, आप मुख्यमंत्री हैं।'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, मोदी जी के पैर छू रहे हैं।
— Kanchana Yadav (@Kanchanyadav000) April 7, 2024
यह क्या हाल आपने बना लिया है। अब बस करिए, बिहार के मान सम्मान का तो ख्याल रखिए, आप मुख्यमंत्री हैं। pic.twitter.com/R0zvquirfl
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'आज मैंने नीतीश कुमार की एक तस्वीर देखी जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए... हमें शर्म महसूस हुई... क्या हुआ? नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं... नीतीश कुमार जैसा अनुभवी कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं है और वह प्रधानमंत्री मोदी के पैर छू रहे हैं।'
एक रिपोर्ट के अनुसार अपने भाषण के लिए नीतीश के भाषण को ख़त्म होने का इंतज़ार कर रहे प्रधानमंत्री मोदी को नीतीश की तारीफ़ करते सुना गया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें सुनने वाले एक नेता ने पीएम मोदी के हवाले से कहा, 'आपने इतना अच्छा भाषण दिया कि मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा।' इस पर मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए झुके और उनके पैर छू लिए। कुमार का भाषण कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का ठिकाना: पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- 'इंडी गठबंधन यानी भ्रष्टाचारियों का ठिकाना है। इंडी गठबंधन यानी देशविरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना है। ...कांग्रेस के मन में इतना जहर भरा है कि उनकी पार्टी के कुछ लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आ गए, तो उनको पार्टी से 6 सालों के लिए निकाल दिया। रामनवमी आ रही है, ये पाप करने वालों को भूलिएगा नहीं।'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'इंडी गठबंधन के पास न विजन है, न विश्वसनीयता है। दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्यों में वही एक-दूसरे को गाली देते हैं। बिहार में तो आपस में ही सिर फुटव्वल मची है। ये मजबूरी में साथ आए लोग हैं और इनकी मजबूरी का एक ही नाम है- सत्ता का स्वार्थ।'
उन्होंने कहा- 'मोदी की गारंटियां इंडी गठबंधन को पसंद नहीं आ रही हैं। इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए। इतने डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या?’