स्वदेश लौटते ही सर्जिकल स्ट्राइक को याद किया मोदी ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हफ़्ते की अमेरिका यात्रा और संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन से लौटते ही सर्जिकल स्ट्राइक को याद किया। उन्होंने पालम हवाई अड्डे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किस तरह आज के ही दिन तीन साल पहले वह रात भर सो नहीं पाए थे।
मोदी ने कहा, 'ठीक तीन साल पहले आज की ही तारीख़ यानी 28 सितंबर को मैं रात भर सो नहीं पाया था, क्योंकि उसी दिन भारत ने पाकिस्तान को जवाब दिया था। हमारे वीर जवान पाकिस्तान को जवाब देने के लिए निकल पड़े थे।' मोदी ने कहा :
“
तीन साल पहले आज के ही दिन हमारे बहादुर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक कर देश का गौरव दुनिया के समान रखा था। मै आज उस रात को याद कर रहा हूँ। मैं अपने वीर सैनिकों की बहादुरी को सैल्यूट करता हूँ।
नरेंद्र मोेदी, प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन साल पहले पाकिस्तान में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को याद कर रहे थे। उस दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविर पर हमले किए थे।
याद दिला दें कि मोदी ने एक दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित किया था, उन्होंने पाकिस्तान का एक बार भी नाम तक नहीं लिया था, जबकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत को युद्ध की धमकी दी और कश्मीर में 'ब्लडबाथ' यानी ख़ून खराबे की चेतावनी तक दे डाली। भारतीय प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में आतंकवाद की चर्चा बहुत ही सामान्य रूप से की थी, लेकिन उसमें पुलवामा हमले का कोई ज़िक्र नहीं किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि आतंकवाद किसी एक देश की समस्या नहीं है, इसलिए सबको मिल कर लड़ना होगा।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस मुद्दे पर चुप रहने वाले मोदी ने स्वदेश लौटने के बाद हवाई अड्डे पर ही सर्जिकल स्ट्राइक की बात की और कहा कि वह कितना परेशान हो गए थे। उन्होंने अपनी चिर-परिचित शैली में इसका श्रेय देश की 130 करोड़ जनता का दिया।
मोदी ने अमेरिका यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि इस बार उन्होंने पाया कि दुनिया की नज़रों में भारत की इज्ज़त पहले की तुलना में बहुत अधिक बढ़ गई है। भारत की प्रतिष्ठा बढ़ने का हाल यह है कि ह्यूस्टन के हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ख़ुद चल कर आए। उस कार्यक्रम में अमेरिकी मूल के लोग मौजूद थे और वे काफ़ी ख़ुश थे।
नरेंद्र मोदी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए दावा कि पूरी दुनिया में भारत की इज्ज़त बढ़ी है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वह अमेरिका गए थे और संयुक्त राष्ट्र को संबोधित किया था, पर उन्होंने इस बार एक बड़ा फ़र्क देखा।
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता पालम हवाई अड्डे पर मौजूद थे। उनकी आगवानी करने के बाद वहीं यानी हवाई अड्डे पर ही मंच बनाया गया था, जहाँ से मोदी ने लोगों को सम्बोधित किया। दिल्ली बीजेपी के मनोज तिवारी, बीजेपी कार्यवाहक अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत कई बड़े नेता वहाँ थे, जिन्होंने मोदी की आगवानी की। दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता बड़ी तादाद में मौजूद थे। मोदी ने ख़ुद ट्वीट कर इसे यादगार लमहा बताया।
A memorable welcome in Delhi. Watch. https://t.co/FLx8wlSJNk
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2019
बता दें कि जल्द ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। पर्यवेक्षकों का कहना है कि हवाई अड्डे पर ही लोगों को सम्बोधित करना और सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिलाना दिल्ली के चुनावों से जुड़ा हो सकता है। इसके अलावा महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं और उनकी तारीखो का एलान तक हो चुका है।