वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को आसानी से क़र्ज़ मुहैया कराने के लिए नेशनल बैंक फॉर रूरल एंड एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) को 30 हज़ार करोड़ रुपए देने का एलान किया है।
इसके तहत छोटे व सीमांत किसानों को वित्तीय मदद की जाएगी। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और ग्रामीण सहकारी बैंकों के ज़रिए इन किसानों को पैसे दिए जाएंगे। नाबार्ड इन सहकारी बैंकों और ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों के माध्यम से पैसे देगा।
नाबार्ड जो किसानों को 90 हज़ार करोड़ के क़र्ज़ देगा, उससे अलग यह मदद होगी। सरकार 33 राज्य सहकारी बैंकों, 351 ज़िला सहकारी बैंकों और 43 ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों को टॉप अप लोन के लिए पैसे देगी।
इससे लगभग 3 करोड़ छोटे व सीमांत किसानों को फ़ायदा होगा। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 2.5 करोड़ किसानों को 2 लाख करोड़ रुपए के क़र्ज़ दिए जाएंगे। यह क़र्ज रियायत दरों पर मिलेगा।