कोरोना महामारी की वजह से इस साल गणेश चतुर्थी उत्सव के बहुत ही फीका रहने की संभावना है। मुंबई पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल सख़्ती से लागू करने का फ़ैसला किया है।
मुंबई पुलिस ने 10 सितंबर से 19 सितंबर तक धारा 144 लगा दी है ताकि गणेश पूजा पंडालों में एक समय चार से अधिक लोग एकत्रित न हों।
इससे गणेश पूजा के मौके पर अलग-अलग पंडालों में जाकर गणेश के दर्शन करने और घूमने फिरने का काम नहीं हो पाएगा।
मुंबई पुलिस ने इस मौके पर शहर में हर तरह के जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ऑनलाइन दर्शन
पुलिस का कहना है कि सारे गणेश उत्सव मंडल ऑनलाइन दर्शन का इंतजाम करेंगे।
पुलिस के मुताबिक़, लोग ऑनलाइन दर्शन के अलावा टीवी व दूसरे इलेक्ट्रॉनिक तरीकों से भी गणेश दर्शन कर सकते हैं।
पर गणेश पूजा मंडपों में भीड़ लगाने की अनुमति बिल्कुल नहीं है।
पुलिस ने इन आदेशों को सख़्ती से लागू करने का फ़ैसला किया है और कहा है कि उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस आयुक्त का संदेश
मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने एक वीडियो संदेश जारी कर शहर के बासिदों से अपील की है कि वे पूरी सावधानी के साथ गणेश उत्सव मनाएं।
इस बीच मुंबई में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 530 नए मामले सामने आए। यह संख्या मध्य जुलाई के बाद से उच्चतम स्तर पर है।
नागराले ने कहा है कि पूजा आयोजकों ने ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की ही है, लिहाज़ा, मुख दर्शन (मंडप में जाकर दर्शन) करने की अनुमति किसी को नहीं है।
इसके साथ ही पुलिस ने कहा है कि इस मौके पर किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम या आयोजन की अनुमति भी नहीं है।
कर्नाटक
कर्नाटक सरकार ने भी गणेश उत्सव के मौके पर कोरोना प्रोटोकॉल को सख़्ती से लागू करने को कहा है।
सरकार ने कहा है कि रात नौ बजे के बाद गणेश प्रतिमा विसर्जन की अनुमति नहीं है।
गणेश उत्सव में कटौती कर दस दिन के बदले उसे पाँच दिन में ही समेट दिया गया है।
इस दौरान हर तरह के सांस्कृतिक उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इसके साथ ही सरकार ने जिन तालुकाओं में कोरोना पॉजिटिविटी रेट दो प्रतिशत से ज़्यादा है, उनमें और उनसे सटे इलाक़ों में सार्वजनिक उत्सव पर रोक लगा दी है।
दिल्ली
अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने गणेश चतुर्थी उत्सव को सार्वजनिक रूप से मनाने पर रोक लगा दी है।
सरकार ने लोगों से कहा है कि वे अपने-अपने घरों में गणेश पूजा करें। पार्कों और दूसरे सार्वजनिक जगहों पर गणेश की प्रतिमा स्थापित करने पर रोक लगा दी है।
दिल्ली सरकार ने हर तरह के जुलूस पर रोक लगा दी है।
तमिलनाडु
तमिलनाडु सरकार ने गणेश चतुर्थी के मौके पर 15 सितंबर को रात के कर्फ़्यू को बढ़ा कर सुबह छह बजे तक कर दिया है।
लोगों से कहा गया है कि वे अपने-अपने घरों में पूजा करें।
लोगों को गणेश प्रतिमा के विसर्जन की अनुमति दी गई है, पर जुलूस की अनुमति नहीं है।
लोगों से यह भी कहा गया है कि वे चाहें तो प्रतिमा पास के मंदर में छोड़ जाएं।