मुंबई: पांच सितारा होटल को बम से उड़ाने की धमकी, फिरौती मांगी
मुंबई को लगातार आतंकी हमले की मिल रही धमकियों ने मुंबई पुलिस की नींद उड़ा कर रख दी है। अब मुंबई के पांच सितारा होटल ललित को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सोमवार को होटल के फोन नंबर पर मिली धमकी में कहा गया है कि होटल में चार जगह पर बम रखे गए हैं। इसके साथ ही धमकी देने वाले ने होटल प्रबंधन से 5 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर धमकी देने वाले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले भी एक पाकिस्तानी नंबर से मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की धमकी दी गई थी।
पिछले कुछ दिनों से मुंबई सुर्खियों में बनी हुई है। पहले जहां मुंबई से सटे रायगढ़ जिले में समंदर से एक वोट से एके-47 राइफल मिली थीं वहीं 3 दिन पहले एक पाकिस्तानी नंबर से मुंबई पर 26/11 जैसा हमला करने की धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को वाट्सऐप के ज़रिए दी गई थी। इसके बाद अब मुंबई के पांच सितारा होटल ललित को बम से उड़ाने की धमकी ने मुंबई पुलिस के साथ-साथ महाराष्ट्र पुलिस की नींद उड़ा दी है। ऐसे में पुलिस भी परेशान है कि आखिरकार ये कौन लोग हैं जो हर बार मुंबई को निशाना बनाने की बात कह रहे हैं।
ताज़ा मामला सोमवार का है जब मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सटे पांच सितारा होटल ललित में शाम को सब कुछ कामकाज नॉर्मल चल रहा था, लेकिन अचानक आई एक फोन कॉल ने पूरे होटल प्रशासन की नींद उड़ा दी। होटल के रिसेप्शन पर आयी फोन कॉल में धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि होटल में 4 जगहों पर बम रखे गए हैं। अगर आपने 5 करोड़ रुपयों का इंतज़ाम नहीं किया तो फिर होटल को बम धमाकों से उड़ा दिया जाएगा। जैसे ही, इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को लगी तो पुलिस बम डिस्पोजल डॉग स्कॉड के साथ होटल में पहुँचा और होटल के एक-एक कमरे की तलाशी लेनी शुरू कर दी। हालाँकि पुलिस और डॉग स्कॉड को इस तलाशी अभियान में कुछ भी नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि फ़िलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
बता दें कि शुक्रवार रात को मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक पाकिस्तानी नंबर से वाट्सऐप के ज़रिए धमकी मिली थी कि मुंबई को 26/11 हमले की याद फिर से दिलाई जाएगी। इस धमकी में कहा गया था मुंबई में बहुत जल्द 26/11 की तर्ज पर हमला होने वाला है। हम मुंबई को उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं। धमकी देने वाले ने इस बात का भी जिक्र किया कि मैं पाकिस्तान से हूँ और आपके कुछ भारतीय लोग मेरे साथ हैं जो मुंबई को उड़ाना चाहते हैं।
मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिले इस धमकी भरे मैसेज में भारत के कुछ लोगों के नंबर सहित नाम भी भेजे थे। धमकी भरा मैसेज भेजने वाले ने कहा कि मुंबई को उड़ाने की पूरी तैयारी है, बस कुछ टाइम ही बाकी है। कभी भी हमला कर सकते हैं।
मैसेज में आगे लिखा है कि 26/11 का हमला तो आपको याद होगा अगर याद नहीं है तो दोबारा देख लेना अच्छा होगा। यह धमकी नहीं, बल्कि हकीकत में होगा। वाट्सऐफ पर की गई इस चैट में आगे यह भी लिखा है कि मेरी लोकेशन पाकिस्तान की होगी लेकिन काम मुंबई में होगा। हम लोगों का कोई ठिकाना नहीं होता है यहां तक कि हमारी लोकेशन भी आपको आउट ऑफ कंट्री ही ट्रेस होगी। हमला 26/11 का मुंबई में ही होगा। मैंने इसलिए पहले आपको भारत के नंबर दे दिए हैं। इसके बाद मुंबई पुलिस में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी और जो भारतीय नंबर इस मैसेज में दिए गए थे उनको ट्रेस कर यूपी के सहारनपुर से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस सहारनपुर से गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि 2 दिन पहले ही महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक संदिग्ध नाव से तीन एके-47 राइफल और 247 कारतूस बरामद किए गए थे। जिसके बाद से पूरे महाराष्ट्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था। हालाँकि पुलिस जांच में यह पता लगा कि जिस नाव से हथियार बरामद हुए थे वह नाव ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की थी और समंदर में हाई टाइड में फँस जाने के कारण बहकर रायगढ़ पहुंच गई थी। हालाँकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई क्लीन चिट नहीं दी है और इस मामले की जाँच महाराष्ट्र एटीएस के साथ-साथ एनआईए भी कर रही है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि आख़िरकार वह कौन है जो मुंबई और महाराष्ट्र में बार-बार अशांति फैलाने की बात कर रहा है।