शर्मनाक! गोहत्या के संदेह में दो आदिवासियों को पीटकर मार डाला
मध्य प्रदेश के सिवनी ज़िले में गोहत्या के संदेह में दो आदिवासी पुरुषों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। एक अन्य की हालत गंभीर है। पुलिस ने कहा है कि हमलावरों की संख्या क़रीब 15-20 थी। इसने कहा है कि गोवंश मिलने पर क़रीब 15-20 युवकों ने पुलिस को सूचना नहीं देते हुए आदिवासियों की पिटाई कर दी जिससे दो की मौत हो गई। इस मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई है और पुलिस का कहना है कि एक आरोपी की गिरफ़्तारी की गई है।
सिवनी के पुलिस अधिकारी ने मीडिया से कहा है कि एक आरोपी की गिरफ्तारी के अलावा 3-4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस सवाल पर कि क्या इसमें बजरंग दल, श्रीराम सेना से जुड़े लोग हैं, उन्होंने कहा कि नाम आ रहा है, लेकिन जब तक गिरफ़्तारी नहीं होती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है।
Seoni SP Kumar Prateek said that only one out of six accused has been arrested. There are allegations that they are associated to Bajrang Dal.
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) May 3, 2022
SP also claimed to have recovered 10KG beef from the deceased.
His statement, however seems contradictory. @DGP_MP @drnarottammisra pic.twitter.com/654Cj7ukg3
पुलिस ने कहा है कि तीन-चार टीमें बनाकर अन्य लोगों की गिरफ़्तारी की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि 20 लोगों को आरोपित किया गया है, जिनमें से छह पर हत्या के आरोप हैं। गोमांस पर सवाल के जवाब में पुलिस ने कहा है कि 10 किलो गोमांस जब्त किया गया है।
हालाँकि सोशल मीडिया पर आए वीडियो में प्रत्यक्षदर्शी कुछ और दावा करते सुने जा सकते हैं। मीडियाकर्मियों के सवाल के जवाब में एक युवक कहता है कि उसके सामने ही यह घटना घटी है। वीडियो में उसने दावा किया, '...अचानक ही वे आ गए। घर पर सोए थे मां के साथ। अचानक मारने लगे। हम बीच में आए। ...ब्लाउज फाड़ दिए।' इस सवाल पर कि मारने वाले कौन थे, युवक बताता है कि मारने वाले बजरंग दल के थे। उसने कहा कि वे 20-25 थे।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमले में घायल शिकायतकर्ता ब्रजेश बत्ती ने कहा है कि भीड़ ने दो आदिवासियों, संपत बट्टी और ढांसा को बेरहमी से पीटा और जब वह वहां गए तो उन्हें भी पीटा गया।
इस घटना को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि 'मध्यप्रदेश के सिवनी ज़िले के आदिवासी ब्लॉक कुरई में दो आदिवासी युवकों की निर्मम हत्या किये जाने की बेहद दुखद जानकारी मिली है। इस घटना में एक आदिवासी युवक गंभीर रूप से घायल है। परिवार जनों व क्षेत्रीय ग्रामीणजनों द्वारा आरोपियों के बजरंग दल से जुड़े होने की बात कही जा रही है।'
एनसीआरबी के आँकड़े में भी प्रदेश आदिवासी वर्ग के उत्पीड़न की घटनाओं में देश में शीर्ष पर आया है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 3, 2022
उन्होंने मांग की है, 'मैं सरकार से माँग करता हूँ कि इस घटना की उच्च स्तरीय जाँच की घोषणा कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाए व घायल युवक के सरकारी खर्च पर इलाज की संपूर्ण व्यवस्था हो।'
कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश में आदिवासी वर्ग के साथ दमन व उत्पीड़न की घटनाएँ रुक नहीं रही है। उन्होंने कहा कि 'हमने इसके पूर्व नेमावर, खरगोन व खंडवा की घटनाएँ भी देखी हैं, आरोपियों के भाजपा से जुड़े होने की जानकारी भी सामने आयी थी। इस घटना में भी आरोपियों के भाजपा से जुड़े कनेक्शन की बात सामने आ रही है।'
स्थानीय अख़बार 'दैनिक भास्कर' की रिपोर्ट के अनुसार, सूचना मिलने पर बरघाट से कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया भी कुरई पहुँचे। उन्होंने गुस्साए लोगों के साथ हाईवे पर बैठकर प्रदर्शन किया। विधायक ने भी आरोप लगाया है कि आरोपी बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं।