+
कोरोना का ख़ौफ़: यूपी में शव को कूड़े की गाड़ी में डाल दिया

कोरोना का ख़ौफ़: यूपी में शव को कूड़े की गाड़ी में डाल दिया

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक व्यक्ति के शव को कूड़े की गाड़ी में डाल दिया गया। वहां पर एंबुलेंस भी थी लेकिन उसके स्टाफ़ ने कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से शव को छूने से मना कर दिया। 

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक व्यक्ति के शव को कूड़े की गाड़ी में डाल दिया गया। व्यक्ति का नाम मोहम्मद अनवर था और वह उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के रहने वाले थे। बताया गया है कि वहां पर एंबुलेंस भी थी लेकिन उसके स्टाफ़ ने कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से शव को छूने से मना कर दिया। हालांकि इस बात का पता नहीं चला है कि अनवर को कोरोना था या नहीं। 

इस घटना का वीडियो विचलित करने वाला है। वीडियो में दिख रहा है कि नगर पालिका के चार कर्मचारी अनवर के शव को उठाकर कूड़े की गाड़ी में डाल रहे हैं। वहां पुलिसकर्मी भी खड़े हैं। यह वीडियो गुरुवार शाम का है। वीडियो वायरल होने के बाद चार पुलिसकर्मियों और नगर पालिका के चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। 

अनवर एक स्थानीय सरकारी ऑफ़िस में गए थे, जहां वह गिर पड़े और ऑफ़िस के गेट पर ही उनकी मौत हो गई। बलरामपुर पुलिस के प्रमुख देवरंजन वर्मा ने इस घटना को अमानवीय बताया है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें