+
पीएम पुराने वादे नहीं दोहराते हैं, काम न किया, सिर्फ़ झूठ बोलते हैं: खड़गे

पीएम पुराने वादे नहीं दोहराते हैं, काम न किया, सिर्फ़ झूठ बोलते हैं: खड़गे

राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। जानिए, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर क्या आरोप लगाए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक भी पुराने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 15 लाख रुपये के वादे से लेकर किसानों की आय दुगनी करने जैसे दावों के लिए कुछ भी नहीं किया गया। उन्होंने पीएम मोदी पर सिर्फ़ झूठ बोलने का आरोप लगाया।

खड़गे ने कहा कि इस चुनाव में पीएम मोदी राजस्थान के कई क्षेत्रों में घूम रहे हैं, लेकिन अब वे अपने पुराने वादे नहीं दोहराते हैं। खड़गे ने अपनी चुनावी सभा में 2 करोड़ नौकरियाँ देने और महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस सिलेंडर देने के पीएम के वादे को याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने कोई काम नहीं किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'पीएम मोदी ने कहा था कि चूल्हे पर खाना बनाने वाली माताओं-बहनों के आँसू मुझसे देखे नहीं जाते, मैं उन्हें मुफ्त में रसोई गैस दूंगा। मुफ्त में रसोई गैस देने की बात तो छोड़िए, आपने तो रसोई गैस की कीमत और बढ़ा दी। फिर जब चुनाव का समय आया तो रसोई गैस की कीमत थोड़ी सी घटा दी। आप जनता से ही जनता का पैसा चोरी कर रहे हैं।'

खड़गे ने कहा, 'पीएम मोदी लोगों से सहानुभूति पाने के लिए कहते हैं- मैं गरीब हूं, रेलवे स्टेशन पर चाय बेचता था। लेकिन मोदी जी, मैं तो मजदूर का बेटा हूं और मुझे यह कहने में गर्व होता है। मैं लोगों के हित के लिए राजनीति में आया हूं न कि झूठ बोलने के लिए।'

खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी अक्सर गांधी जी और नेहरू जी की विचारधारा के खिलाफ बोलते रहते हैं। वे कभी इंदिरा गांधी जी के कामों को भी स्वीकार नहीं करते। उन्होंने कहा कि सच्चाई ये है कि इस देश में बड़े-बड़े बांधों से लेकर इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज तक कांग्रेस ने बनवाए हैं, देश में हरित क्रांति भी कांग्रेस लेकर आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार इस देश को बर्बाद कर रही है। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस देश को आजाद कराने में कांग्रेस पार्टी का योगदान है, आरएसएस -बीजेपी के कितने लोग आजादी के लिए लड़े। 

प्रियंका गांधी ने चुनावी रैली में कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है।

प्रियंका ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किसानों का 15 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस कहती है कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे, लेकिन बीजेपी कहती है किसानों का कर्ज माफ करने के लिए पैसे नहीं हैं। अगर पैसे नहीं हैं तो... नई संसद भवन बनाने के लिए मोदी सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपए कहां से खर्च कर दिए?'

बता दें कि राजस्थान में ही एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया है, 'सनातन को लेकर इन्होंने क्या-क्या कहा है ये पूरे देश ने देखा है। कांग्रेस और उसके साथी सनातन को ख़त्म करने का ऐलान कर रहे हैं। सनातन को खत्म करने का मतलब है राजस्थान की संस्कृति को खत्म करना। क्या आप ये करने देंगे?'

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें