महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव के आरएसएस को सबसे ज़्यादा धर्मनिरपेक्ष संगठन बताने पर ट्विटर पर लोगों ने तंज कसे हैं। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने तो कह दिया कि 'यदि आरएसएस देश का सबसे ज़्यादा सेक्युलर संगठन है, तो मैं इंग्लैंड की महारानी हूँ और यह ट्वीट चाँद से कर रही हूँ।'
हालाँकि महबूबा के इस ट्वीट पर भी लोगों ने कड़ी प्रतिक्रियाएँ दीं। बिलाल बेग़ नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, 'आपको यह बीजेपी के साथ सरकार बनाने से पहले सोचना चाहिए था...।' एक अन्य शफ़ी मीर के हैंडल से लिखा गया है, 'आप जब सत्ता में थीं तब तो ऐसा कुछ नहीं था।' बता दें कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी और महबूबा मुफ़्ती की पार्टी पीडीपी के गठबंधन की सरकार थी। पिछले साल ही दोनों दलों में खटपट होने के बाद गठबंधन टूट गया और सरकार गिर गई।
महाराष्ट्र के राज्यपाल के बयान पर तंज कसने वाली प्रतिक्रियाओं पर स्वरा भास्कर ने भी रिप्लाई किया है। इंडियन नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट को रिट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा. 'गड जोक'। इंडियन ट्विटर हैंडल से लिखा था, 'यदि आरएसएस एक धर्मनिरपेक्ष संगठन है तो मोदी सलमान खान से ज़्यादा हैंडसम हैं।'
स्वरा ने 'nehr_who' नाम के ट्विटर हैंडल के एक ट्वीट को भी रिट्वीट किया है जिसमें आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के नाम लेकर तंज कसा गया है।
बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने कहा था कि आरएसएस सबसे ज़्यादा धर्मनिरपेक्ष और समावेशी संगठनों में से एक है, क्योंकि इस संगठन ने लोगों के अपने विश्वास का पालन करने के व्यक्तिगत अधिकार का सम्मान किया है। वह नागपुर के रामटेक में कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय (केकेएसवी) में आरएसएस के दिवंगत सरसंघचालक एम. एस. गोलवलकर के नाम पर नए अकादमिक परिसर और गुरुकुलम के शुभारंभ के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि संघ की यात्रा शानदार और कठिन रही है। गुरुजी के नाम से प्रख्यात गोलवलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दूसरे सरसंघचालक थे।