+
दिल्ली: अमित शाह जी, सिसोदिया के घर में घुसे लफंगों की भीड़ देखिए

दिल्ली: अमित शाह जी, सिसोदिया के घर में घुसे लफंगों की भीड़ देखिए

देश की राजधानी दिल्ली की सुरक्षा इतनी ‘मजबूत’ है कि राज्य सरकार के उप मुख्यमंत्री के घर में दिन दहाड़े लफंगों की भीड़ घुस जाती है और उनके परिजनों को आतंकित कर देती है।

देश की राजधानी दिल्ली की सुरक्षा इतनी ‘मजबूत’ है कि राज्य सरकार के उप मुख्यमंत्री के घर में दिन दहाड़े लफंगों की भीड़ घुस जाती है और उनके परिजनों को आतंकित कर देती है। 130 करोड़ के हिंदुस्तान को रोटी देने वाली इस दिल्ली की पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है, जिसकी कमान बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह के पास है। 

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ट्विटर हैंडल पर जाकर देखिए। जो वीडियो उन्होंने ट्वीट किया है, उसे देखकर लगता ही नहीं कि नेशनल कैपिटल में ऐसा हो सकता है और वो भी उप मुख्यमंत्री के आवास पर। 

वीडियो में दिख रहा है कि 50 से ज़्यादा लफंगे गेट के बाहर मौजूद पुलिसवालों को धकियाते हुए सिसोदिया के आवास के अंदर घुस जाते हैं। आप सोचिए, कि वो तो उप मुख्यमंत्री हैं, उनके पास सुरक्षा है, इस दिल्ली में या कहीं भी इतनी बड़ी भीड़ किसी के घर में घुस जाए, घर में मौजूद बच्चों-महिलाओं बुजुर्गों पर क्या गुजरेगी। 

निश्चित रूप से गृह मंत्री अमित शाह को इस बात का जवाब देना चाहिए कि देश की राजधानी में आम आदमी क्या अपनी सुरक्षा भगवान के भरोसे छोड़ दे। सिसोदिया ने लिखा है, ‘आज बीजेपी के गुंडे मेरी ग़ैरमौजूदगी में मेरे घर के दरवाज़े तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी-बच्चों पर हमला करने की कोशिश की।’

 - Satya Hindi

दिल्ली पर चुप्पी क्यों

बीजेपी उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर बंगाल में हुए हमले के बाद धुआंधार ट्वीट कर रही है कि बंगाल में लोकतंत्र ख़त्म हो गया है, उसकी हत्या हो गयी है। बंगाल का जो शख़्स इस वीडियो को देखेगा वो तो बीजेपी से यही पूछेगा कि आपकी पुलिस दिल्ली में उप मुख्यमंत्री की हिफ़ाजत नहीं कर पा रही है तो आम आदमी की क्या सुरक्षा वहां होगी, यह बताने की ज़रूरत नहीं है। 

बंगाल का कोई जागरूक शख़्स यह भी पूछेगा कि 2 करोड़ की आबादी वाली दिल्ली में क़ानून व्यवस्था का ये हाल है तो 10 करोड़ से ज़्यादा आबादी वाले बंगाल में आप कितनी बेहतर क़ानून व्यवस्था देंगे, इसे लेकर ढेरों सवाल हैं। 

निश्चित रूप से दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी की राजनीति से ऊपर उठकर आप सोचिए कि गुंडई करती हुई ये भीड़ जब उप मुख्यमंत्री के घर में घुसने का माद्दा रखती है तो ये फिर किसी के भी घर में घुस सकती है।

यह वीडियो सिर्फ़ दिल्ली ही नहीं, देश के सभी राज्यों की सरकारों को यह सोचने पर मजबूर करेगा कि दिल्ली में उप मुख्यमंत्री के आवास पर इतनी ‘मजबूत’ सुरक्षा व्यवस्था है कि लफंगे मिनटों में उनके घर के अंदर घुस गए। 

‘बीजेपी में इतनी बौखलाहट क्यों है’

इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गुंडे पुलिस की मौजूदगी में सिसोदिया के आवास के अंदर घुस गए। केजरीवाल के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा है कि आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार द्वारा किसानों के आंदोलन को समर्थन देने पर बीजेपी में इतनी बौखलाहट क्यों है आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना ने कहा है कि यह दिल्ली के राजनीतिक इतिहास में काला दिन है। 

ऐसे में सवाल फिर से वही कि जब यहां उप मुख्यमंत्री का परिवार ही दिल्ली के सबसे सुरक्षित इलाक़े में महफ़ूज नहीं है तो आम आदमी और उसके परिवार की सुरक्षा का क्या होगा। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी की क़ानून व्यवस्था कैसे चलेगी, यह एक यक्ष प्रश्न है। 

यह कहा जाना चाहिए कि जब दिल्ली में उप मुख्यमंत्री के आवास के बाहर इतनी ‘मजबूत’ सुरक्षा व्यवस्था है तो विधायकों, विरोधी दलों के नेताओं, आम आदमी को तो अपनी चिंता करनी छोड़ देनी चाहिए, क्योंकि इस वीडियो को देखकर यही लगता है कि उनके साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है और वे इसके लिए तैयार रहें। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें