ममता बनर्जी पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप, बीजेपी ने की शिकायत
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा है। बीजेपी नेता ने मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में ममता बनर्जी के खिलाफ राष्ट्रगान का अपमान करने की शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी इस मुद्दे को लेकर अब ममता बनर्जी पर हमलावर हो गई है।
बीजेपी द्वारा जारी किए गए वीडियो में दिख रहा है कि ममता बनर्जी ने बैठकर राष्ट्रगान गाया और बीच में ही रुक गयीं। जिस समय यह घटना घटी उस समय स्टेज पर जावेद अख़्तर भी मौजूद थे।
मुंबई दौरे पर पहुंचीं ममता बनर्जी बुधवार को अचानक आरोपों में फंस गयीं। दरअसल एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी बॉलीवुड से जुड़े लोगों के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थीं।
इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ममता बनर्जी ने बैठे-बैठे ही राष्ट्रगान गाना शुरू कर दिया। उसके बाद ममता बनर्जी खड़ी भी हुईं और उनके साथ और दूसरे लोग भी खड़े हो गए। लेकिन इसी बीच राष्ट्रगान गाना छोड़ कर ममता बनर्जी ने अपना भाषण शुरू कर दिया। जिसके बाद अब ममता बनर्जी पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा है।
बीजेपी नेता ने दी शिकायत
महाराष्ट्र बीजेपी के नेता विवेकानंद गुप्ता ने ममता बनर्जी के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में विवेकानंद गुप्ता ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक संवैधानिक पद पर हैं और एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति से इस तरह से राष्ट्रगान के अपमान की अपेक्षा नहीं की जा सकती।
विवेकानंद गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रगान के अपमान के खिलाफ बनाए गए अधिनियम 1971 के तहत ममता बनर्जी ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। इसलिए उनके खिलाफ पुलिस को मामला दर्ज करना चाहिए।
ममता बनर्जी मंगलवार को दो दिन के दौरे पर मुंबई पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की। ममता ने बॉलीवुड के कुछ कलाकारों से भी मुलाकात की। ममता बनर्जी से मुलाकात के दौरान फ़िल्म प्रोड्यूसर महेश भट्ट, गीतकार जावेद अख्तर, फ़िल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, रिचा चड्ढा और अभिनेत्री स्वरा भास्कर जैसी बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहीं।
ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा महेश भट्ट और शाहरुख खान को निशाना बनाया गया है। बनर्जी ने कहा कि यहां पर अभी भी कई ऐसे लोग मौजूद हैं जो अपनी बात कहना चाहते हैं लेकिन सरकार के दबाव के चलते अपनी बात नहीं कह पा रहे हैं।
राहुल गांधी पर हमला
ममता बनर्जी ने बुधवार को शरद पवार से मुलाकात की और कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की बात कही। ममता बनर्जी ने इसके साथ ही यूपीए पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि यूपीए जैसा अब कुछ नहीं बचा है। ना ही इसका कोई वजूद है।
ममता बनर्जी ने बातों ही बातों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि ज्यादा समय तक विदेश में रहने वाला व्यक्ति हमारे देश में कुछ हासिल नहीं कर सकता। उसके लिए जमीन पर उतरना पड़ता है।
ममता बनर्जी के सुर में सुर मिलाते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि विपक्ष की सभी पार्टियों को एक साथ मिलकर बीजेपी का सामना करना चाहिए। हालांकि शरद पवार कांग्रेस पर टिप्पणी करने से बचे।
साथ आएं सभी दल
इससे पहले 'सिविल सोसायटी' के सदस्यों के साथ बातचीत में बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए सभी पार्टियों को एक साथ आना होगा। बनर्जी ने यह भी कहा कि अगर लोकल स्तर पर सभी छोटी पार्टियां एक साथ आ गईं तो बीजेपी को हराना आसान हो जाएगा। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस से इस बारे में बात भी की थी लेकिन उनकी सलाह पर कांग्रेस ने काम नहीं किया।
यूपी में नहीं उतारेंगे उम्मीदवार
ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में टीएमसी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। टीएमसी और कांग्रेस में पिछले कई दिनों से मनमुटाव की खबरें आ रही हैं। क्योंकि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी को मिली जीत के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने टीएमसी का दामन थाम लिया था।
जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान ममता बनर्जी से नाराज़ बताया जा रहा है। हाल ही में मेघालय में भी कांग्रेस के 17 विधायकों में से 12 विधायक टीएमसी में शामिल हो गए थे।