AIMIM के साथ गठबंधन के बारे में सोच भी नहीं सकते: राउत 

02:53 pm Mar 19, 2022 | सत्य ब्यूरो

एआईएमआईएम की ओर से  महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी के साथ गठबंधन की इच्छा जताने पर शिवसेना ने उसे जोरदार जवाब दिया है। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा है कि एआईएमआईएम के साथ गठबंधन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने गठबंधन की बात को सामने रखा था। जलील ने कहा था कि एआईएमआईएम के साथ महा विकास आघाडी के गठबंधन से बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने में मदद मिलेगी। 

उन्होंने एक मराठी न्यूज़ चैनल के साथ बातचीत में कहा था कि शिवसेना बीजेपी को अकेले दम पर नहीं हरा सकती इसलिए उसे कांग्रेस और एनसीपी की मदद की जरूरत पड़ी। उन्होंने प्रस्ताव रखा था कि महा विकास आघाडी के ऑटो रिक्शा में एक और पहिया जुड़ जाए तो यह एक आरामदायक कार बन सकती है।

उनके बयान पर शिवसेना के सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। संजय राउत ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार में सिर्फ तीन ही दल रहेंगे और चौथा दल उसमें नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि औरंगजेब की कब्र के सामने घुटने टेकने वाली पार्टी के साथ हमारा गठबंधन नहीं हो सकता और यह सोचना भी गलत है कि हमारा एआईएमआईएम के साथ कोई गठबंधन होगा।

राउत ने कहा कि एआईएमआईएम का बीजेपी के साथ गुप्त गठबंधन है और ऐसे में हम उन्हें दूर से ही नमस्कार करते हैं। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन उत्तर प्रदेश में भी दिखाई दिया।

इस मामले में बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वैसे भी यह सारे दल एक ही हैं और अगर एआईएमआईएम महा विकास आघाडी के दलों के साथ जुड़ती है तो बीजेपी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।