अश्लील फ़िल्म रैकेट मामले में फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के बचाव में उतर आई हैं। शिल्पा ने इस मामले में कहा है कि उनके पति इरोटिक फ़िल्में बनाते थे न कि अश्लील। बता दें कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शिल्पा से शुक्रवार को 6 घंटे से भी अधिक वक़्त तक पूछताछ की थी। क्राइम ब्रांच के अफ़सरों के सामने ही शिल्पा ने यह बयान दिया है।
शिल्पा ने कहा है कि हॉटशॉट्स ऐप में उनका कोई रोल नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें इस ऐप से किसी तरह का कोई वित्तीय फ़ायदा नहीं मिला है।
शिल्पा ने क्राइम ब्रांच के अफ़सरों को यह समझाने की कोशिश भी कि उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा अश्लील फ़िल्में बनाने के काम में शामिल नहीं हैं। उन्होंने अफ़सरों को बताया कि इरोटिक और अश्लील फ़िल्मों में क्या अंतर है।
इंडिया टुडे के मुताबिक़, शिल्पा शेट्टी ने यह भी कहा कि हॉटशॉट्स ऐप पर क्या कंटेंट जाता है, इसके बारे में उन्हें पता नहीं था। उन्होंने कहा कि बाक़ी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म और वेब सीरीज पर जो कंटेंट जा रहा है, वह अश्लील किस्म का है। क्राइम ब्रांच की टीम शिल्पा के बयानों में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच करेगी।
आमने-सामने बैठाकर पूछताछ
सूत्रों से जानकारी मिली है कि क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने शुक्रवार को पहले शिल्पा शेट्टी से अकेले में लगभग 2 घंटे तक पूछताछ की। उसके बाद राज कुंद्रा और उन्हें आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब किए गए।
दरअसल, राज कुंद्रा क्राइम ब्रांच को शिल्पा शेट्टी की इस अश्लील फ़िल्म रैकेट में भागीदारी के बारे में कुछ जानकारी नहीं दे रहे थे जिसके बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने फैसला किया कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाए।
27 जुलाई तक हिरासत में
राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात को गिरफ़्तार कर लिया था। इससे पहले क्राइम ब्रांच ने कई घंटे तक कुंद्रा से पूछताछ की थी। मंगलवार को उन्हें मुंबई की किला कोर्ट अदालत में पेश किया गया था, जहां से इस बिजनेसमैन को 27 जुलाई तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
क्या है मामला?
दरअसल, इसी साल फरवरी में मुंबई क्राइम ब्रांच ने वेब सीरीज के नाम पर अश्लील फिल्में बनाने के रैकेट का भंडाफोड़ किया था जिसमें गहना वशिष्ठ नाम की मॉडल की गिरफ्तारी हुई थी। इसी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने गुजरात के सूरत से तनवीर हाशमी को गिरफ्तार किया था।
तनवीर हाशमी ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि वह अश्लील फिल्मों को मोबाइल एप्स पर अपलोड करने का काम किया करता था। तनवीर से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने उमेश कामत नाम के शख्स के बारे में जानकारी दी। इसके बाद इसी मामले में उमेश कामत को भी गिरफ्तार किया गया था।
दरअसल, उमेश कामत राज कुंद्रा की कंपनी में बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर काम कर रहा था। उमेश की गिरफ़्तारी के बाद राज कुंद्रा भी सवालों के घेरे में आये थे। मुंबई क्राइम ब्रांच ने उस वक्त खुलासा किया था कि वेब सीरीज के नाम पर अश्लील फिल्में बनाने का यह रैकेट देश-विदेश तक फैला हुआ है।
उमेश कामत ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को जानकारी दी थी कि इस तरह की अश्लील फिल्मों की अपलोडिंग की जानकारी राज कुंद्रा को थी। लेकिन तब पक्के सुबूत नहीं होने के चलते राज कुंद्रा को पुलिस गिरफ़्तार नहीं कर सकी थी।
क़ुबूल किया अपराध
मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। राज कुंद्रा से जब अश्लील फिल्मों को बनाने और फिर उन्हें एप्स पर अपलोड करने के बारे में पूछा गया तो पहले तो कुंद्रा ने इससे इनकार किया लेकिन कड़ाई से पूछताछ के बाद उन्होंने इस रैकेट में शामिल होने की बात क़ुबूल कर ली। कुंद्रा के इसी क़ुबुलनामे के बाद उनकी गिरफ़्तारी हो गयी।