कहते हैं कि इतिहास अपने आप को दोहराता है, कुछ ऐसी ही कहावत राजनीति में गठबंधन के समीकरणों को लेकर भी की जाती है। चुनाव दर चुनाव नए फ़ॉर्मूले बनते हैं और सोशल इंजीनियरिंग के नए समीकरण गढ़े जाते हैं। ऐसा ही एक समीकरण इन दिनों चर्चा का विषय बन रहा है और वह है बाबा साहब आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर और मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदउद्दीन ओवैसी के गठबंधन बहुजन वंचित आघाडी का।
हाजी मस्तान-जोगेन्द्र कवाडे जैसा गठबंधन
इस समीकरण को डॉन हाजी मस्तान और दलित नेता प्रोफ़ेसर जोगेंद्र कवाडे के संगठन से जोड़ा जा रहा है जो भिवंडी दंगों के बाद अस्तित्व में आया था। तब दलित नेता जोगेंद्र कवाडे, डॉन हाजी मस्तान के दबदबे से शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की आवाज़ को चुनौती देना चाहते थे। जिसके दम पर वह मुंबई तथा महाराष्ट्र में राजनीति की नयी परिभाषा लिखना चाहते थे।आपातकाल के दौरान हाज़ी मस्तान भी जेल में थे। सरकार बदली तो 40 तस्करों को सामूहिक माफ़ी की सूची में उनका भी नाम था।
जेल से बाहर निकले तो हाजी मस्तान ने तस्करी छोड़ राजनीति में भाग्य आजमाने के बारे में सोचा। फिर वह दलित नेता जोगेंद्र कवाडे के साथ आए और दलित सुरक्षा महासंघ नाम की पार्टी की स्थापना की।
दलित सुरक्षा महासंघ ने सन 1985 में हुए लोकसभा चुनाव में दो उर्दू पत्रकारों को टिकट दिया। ये दोनों पत्रकार उर्दू अख़बारों के संपादक थे, लेकिन चुनाव में पार्टी कुछ ख़ास नहीं कर सकी। जिसके बाद 1990 में पार्टी का नाम बदलकर भारतीय अल्पसंख्यक महासंघ कर दिया गया। बंबई, मद्रास और कलकत्ता महानगरपालिका के चुनाव में पार्टी ने हिस्सा लिया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। अपने फ़िल्मी संबंधों की वजह से हाजी मस्तान प्रचार सभाओं में दिलीप कुमार को बुलाते थे जिससे भीड़ तो जुटती थी लेकिन वह भीड़ वोट में तब्दील नहीं पायी थी।
दलित-मुसलिमों को ख़ींचने की कोशिश
अब आंबेडकर ने मुंबई और महाराष्ट्र के दलित-मुसलिम मतदाताओं को अपनी तरफ़ खींचने के लिए ओवैसी का हाथ थामा हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में मुसलिम आबादी 11 और दलित 6.6 फीसदी के आसपास हैं। यदि ये दोनों जुड़ जाते हैं तो वाक़ई सत्ता का समीकरण बदल सकता है। बता दें कि प्रदेश की चारों प्रमुख पार्टियों कांग्रेस-बीजेपी, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 18 से 21 फ़ीसदी के आसपास वोट मिलते रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में मोदी लहर के कारण बीजेपी का वोट 27 फ़ीसदी तक पहुँच गया था।
अपनी सभाओं में भीड़ देख प्रकाश आंबेडकर ने कांग्रेस से गठबंधन नहीं करने का फ़ैसला किया और अब वह नए बने ‘वंचित बहुजन आघाडी’ गठबंधन में अपनी पार्टी का विलय करने की घोषणा कर चुके हैं।
असदउद्दीन ओवैसी और प्रकाश आंबेडकर की अलग-अलग राजनीतिक पार्टियाँ हैं, जो क्रमशः महाराष्ट्र और संयुक्त आँध्र प्रदेश में सक्रिय हैं। लेकिन साल 2014 में ओवैसी की पार्टी ने महाराष्ट्र ही नहीं उत्तर प्रदेश-बिहार आदि प्रदेशों में भी चुनाव लड़ा था। उस वक़्त ओवैसी की इस पहल को भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर कांग्रेस के वोट काटने का खेल कहा गया था।
वोटों में लगाई सेंध
महाराष्ट्र में पिछले लोकसभा चुनावों में एआईएमआईएम ने बड़ी संख्या में वोट काटे भी लेकिन बड़ा असर विधानसभा चुनावों में दिखा। विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 24 सीटों पर चुनाव लड़ा और 13.16 फीसदी वोट हासिल किये। जिसमें औरंगाबाद मध्य और मुंबई की भायखला से दो विधायक चुन के आए। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मुसलिम मतदाता एआईएमआईएम की तरफ़ पूरी तरह झुक गए जिससे कांग्रेस के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर खिसक गए।
एआईएमआइएम ने इसके बाद उन महानगरपालिका चुनावों में भी अपने प्रत्याशी उतारने शुरू किये जहाँ मुसलिम मतदाताओं की संख्या ठीक-ठाक है। जिसके बाद औरंगाबाद महानगरपालिका चुनाव में 25 सीटें जीतकर कांग्रेस-राकांपा की ज़मीन खिसका दी। औरंगाबाद महानगरपालिका की 113 सीटों में कांग्रेस को 10 और राकांपा को मात्र तीन सीटों से संतोष करना पड़ा, जबकि शिवसेना-बीजेपी गठबंधन 51 सीटें जीतकर सत्ता हासिल करने में कामयाब रहा।
जलगाँव में जहाँ कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका वहीं एमआईएम के 3 प्रत्याशी जीतकर आये। सोलापुर में एमआईएम ने 102 में से 9 जगहों पर कब्ज़ा किया जबकि कांग्रेस को 14 व राष्ट्रवादी को 4 सीटें ही मिल सकीं। इसके अलावा मुंबई महानगरपालिका में एआईएमआईएम ने 59 उम्मीदवार खड़े किए थे और दो ने जीत हासिल की। विधानसभा चुनावों से एमआईएम का जो सिलसिला शुरू हुआ था वह महानगपालिकाओं तक पहुँच गया और फिर इसने मुसलिम इलाकों में कांग्रेस के वोट बैंक में बड़ी सेंध लगा दी।
उत्तर भारतीय और मुसलिम मतदाताओं में पैठ बनाने की कोशिश समाजवादी पार्टी ने भी की थी लेकिन जिस तरह एआईएमआईएम मतों में सेंध लगा रही है, वह सपा नहीं कर पायी थी।
ओवैसी या बीजेपी की बी टीम
वैसे कुछ राजनीतिक जानकार कहते हैं कि एआईएमआईएम की छवि अब बीजेपी की बी टीम के रूप में बनती जा रही है इसलिए आने वाले लोकसभा या विधानसभा चुनावों में उसका उतना प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। जानकार मुंबई महानगरपालिका के चुनाव परिणामों का हवाला देते हैं। वे कहते हैं कि मुंबई में क़रीब 21 फ़ीसदी मुसलिम आबादी है और उसके बाद भी एमआईएम केवल 2 सीट जीत पायी थी। जबकि शहर की भायखला विधानसभा से उनका विधायक भी है।
ओवैसी की इस सफलता को देख बहुजन नेता प्रकाश आंबेडकर ने उनके साथ गठबंधन किया। अब इस गठबंधन की परीक्षा आने वाले लोकसभा चुनाव में होगी। देखना यह होगा कि क्या वे कोई बड़ी सफलता हासिल कर पायेंगे या कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन का खेल बिगाड़ने तक ही सीमित रह जायेंगे।