महिलाओं के लिए महायुती का 2100 का वादा तो एमवीए ने किया 3000 का

10:37 am Nov 07, 2024 | सत्य ब्यूरो

महाराष्ट्र के लिए एमवीए ने पांच गारंटी की घोषणा की है। इनमें से दो महिलाओं को लाभान्वित करने वाली कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी हैं। महा विकास अघाडी यानी एमवीए ने महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह नक़द और मुफ्त बस सेवा का वादा किया है।

एमवीए के घटक दलों- कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने संयुक्त रूप से घोषणा पत्र जारी किया। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मुंबई में एमवीए रैली को संबोधित करते हुए ऋण चुकौती पर 50 हज़ार रुपये के प्रोत्साहन के अलावा किसानों को 3 लाख तक की ऋण छूट का भी वादा किया। गठबंधन ने 25 लाख रुपये और मुफ्त दवाओं तक स्वास्थ्य बीमा का भी वादा किया। 

फिलहाल, सत्तारूढ़ महायुती अपने प्रमुख ‘लाडकी बहीण’ योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 1500 देता है और इसने वादा किया है कि यदि वह सत्ता में लौटती है तो उसको 2,100 रुपये तक बढ़ा दिया जाएगा। इसी के बाद आए एमवीए के घोषणापत्र में महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया गया है।

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में जाति की जनगणना करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्ता में आने पर आरक्षण की 50% सीमा को हटा दिया जाएगा। राहुल ने कहा, 'भारत में वर्तमान राजनीति आरएसएस और भाजपा की विचारधाराओं के आधार पर लोगों के बीच घृणा पैदा करने पर आधारित है। महायुती ने केवल राज्य के विकास को नुकसान पहुंचाया है, बेरोजगारी बढ़ाई है। भारत में अभी सबसे बड़ी संख्या में बेरोजगारी है। यह सब प्रधानमंत्री और भाजपा की नीतियों के कारण है जिसने छोटे और सूक्ष्म व्यवसायों को नष्ट कर दिया है।' 

राहुल ने आगे कहा, 'गौतम अडानी धारावी की भूमि को छीन सकते हैं लेकिन रोजगार नहीं बना सकते। विमुद्रीकरण और मुद्रास्फीति नीतियां नहीं हैं, बल्कि भाजपा का हथियार हैं। यह विचारधाराओं के लिए एक लड़ाई है।'

एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण हुआ और वो ध्वस्त हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी प्रतिमा के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मनमोहन सिंह सरकार ने और हमने किसानों की कर्जमाफी की। मैं गठबंधन की तरफ़ से आपको बताना चाहता हूं कि अगर आप महाविकास अघाडी की सरकार चुनते हैं तो किसानों को तीन लाख तक की कर्जमाफी दी जाएगी। जो किसान नियमित रूप से कर्ज चुकाएगा उसे 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।'

महाराष्ट्र के लिए महाविकास आघाडी की 5 गारंटी

महालक्ष्मी 

  • महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपए
  • महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा 

सामंतीची हमी

  • जातिगत जनगणना होगी
  • 50% आरक्षण की सीमा हटाएंगे

कुटुम्ब रक्षण

  • 25 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा 
  • मुफ्त दवा

कृषि समृद्धि 

  • किसानों का 3 लाख रुपए तक कर्ज माफ़ होगा
  • नियमित ऋण भुगतान के लिए 50,000 रुपए का प्रोत्साहन

युवाकन्ना शब्द

बेरोजगारों को हर महीने 4,000 रुपए की मदद

शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि ग्रैंड एलायंस यह सुनिश्चित करेगा कि एमवीए सरकार के तहत खाद्य तेल, चीनी, चावल, गेहूं, दाल जैसी ज़रूरी चीजों की कीमतें स्थिर रहें।

एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पावर, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकरजुन खड़गे, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोल, कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड, शिव सेना यूबीटी के नेता संजय राउत आदि कार्यक्रम में शामिल हुए।