कोरोना का संक्रमण महाराष्ट्र में भयावह हो रहा है, इस बात को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनता के नाम संबोधन में भी स्वीकार किया है। संक्रमण के बढ़ते मामले भी इसकी गवाही दे रहे हैं क्योंकि मंगलवार को एक बार फिर संक्रमण के 60 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और ऐसा बीते तीन दिन में दूसरी बार हुआ है।
मंगलवार को संक्रमण के 60,212 नए मामले सामने आए और 281 लोगों की मौत हुई। सोमवार को यह आंकड़ा 51,751 था तो महाराष्ट्र सरकार ने राहत की सांस ली थी लेकिन एक बार फिर यह ऊंचाई पर पहुंच गया है। रविवार को यह आंकड़ा 63,294 था।
साफ है कि तीन दिन में दो बार संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 60 हज़ार से ऊपर जा चुका है और इसका मतलब यह है कि ठाकरे जो बात कह रहे हैं वह सही है और हालात निश्चित रूप से भयावह हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 5,93,042 है जो देश के कुल एक्टिव मामलों के 49 फ़ीसदी के आसपास है।
मुंबई में भी संक्रमण की तेज रफ़्तार बनी हुई है और मंगलवार को 7,898 नए मामले सामने आए और 26 लोगों की मौत हुई। मुंबई में अब तक 12,086 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है।
कल से धारा 144 लागू
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कोरोना संक्रमण को लेकर बन रहे हालात पर राज्य के लोगों को संबोधित किया। ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना काबू से बाहर हो रहा है और उन्होंने कई लोगों से चर्चा की है लेकिन अब चर्चा का वक़्त निकल चुका है।
ठाकरे ने कुछ कड़े क़दम उठाने का एलान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए इस तरह के प्रतिबंध लगाने ही होंगे। उन्होंने कहा कि ये प्रतिबंध लॉकडाउन की ही तरह हैं और 14 अप्रैल की रात 8 बजे से अगले 15 दिन के लिए लागू होंगे। उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील की।
ठाकरे ने कहा, “पूरे राज्य में धारा 144 लागू की जा रही है, बिना ज़रूरत के आना-जाना बंद किया जा रहा है, अगर ज़रूरी काम नहीं है तो लोग घरों से बाहर नहीं निकलें और लोग इसका वचन दें। हमें कोरोना वॉरियर्स की मदद करनी है।” उन्होंने कहा कि कल रात से ब्रेक द चेन मुहिम शुरू की जाएगी।
दूसरी ओर, कर्नाटक में इस दौरान 8778 नए मामले आए और 67 लोगों की मौत हुई। कर्नाटक में बेंगलुरू का शहरी इलाक़ा सबसे ज़्यादा प्रभावित है और यहां 5500 नए मामले सामने आए।
यूपी में भी तेज़ रफ़्तार
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तेज़ रफ़्तार जारी है और मंगलवार को 18,021 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 85 लोगों की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या में भी खासी बढ़ोतरी हुई है और यह आंकड़ा 95,980 तक पहुंच गया है।
उत्तर प्रदेश में लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज और वाराणसी सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं। मंगलवार को लखनऊ में 5382, प्रयागराज में 1856, कानपुगर नगर में 1271 और वाराणसी में 1404 मामले सामने आए हैं।