महाराष्ट्रः एनसीपी में बगावत, अजित पवार डिप्टी सीएम, कई विधायक मंत्री बने

04:52 pm Jul 02, 2023 | सत्य ब्यूरो

शपथ ग्रहण के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार (दाएं) सीएम शिंदे, गवर्नर और डिप्टी सीएम फडणवीस के साथ।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार समेत पार्टी के 9 विधायकों ने महाराष्ट्र सरकार को समर्थन दे दिया है। इस समय राजभवन में शपथग्रहण समारोह चल रहा हैं।  महाराष्ट्र में राजनीतिक गतिविधियां इस समय चरम पर हैं। अजित पवार के साथ मंत्री बनने वाले विधायक- छगन भुजबल,  हसन मुश्रीफ,  धनंजय मुंडे,  दिलीप वलसे पाटिल,  धर्मराव बाबा अत्राम,  अदिति तटकरे,  अनिल पाटिल और संजय बंसोड।

अजित पवार का यह कदम सार्वजनिक रूप से महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में पद छोड़ने की इच्छा व्यक्त करने के कुछ ही दिनों बाद आया है। इससे पहले आज, एनसीपी विधायकों के एक समूह ने अजीत पवार के मुंबई आवास पर मुलाकात की, जहां वरिष्ठ नेता छगन भुजबल भी उपस्थित थे। बैठक में प्रदेश पार्टी अध्यक्ष जयंत पाटिल मौजूद नहीं थे। इस बीच, शरद पवार ने पुणे में पत्रकारों से कहा कि उन्हें मुंबई की बैठक की जानकारी नहीं थी।

40 विधायकों के समर्थन का दावा

महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुंगंतीवार का कहना है, "40 से अधिक विधायक सरकार को समर्थन दे रहे हैं। लगभग पूरी एनसीपी इसमें शामिल होगी। अजित पवार के पद का फैसला सीएम एकनाथशिंदे करेंगे। वह विभागों का वितरण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह जल्द शुरू होगा। 

3 वर्षों में यह चौथी बार है जब महाराष्ट्र एक राजनीतिक भूकंप के लिए तैयार है। विपक्ष के नेता हर बार भूकंप के वाहक बनते हैं। इस बार भी अजित पवार की महत्वाकांक्षा की वजह से एनसीपी टूट की कगार पर है।

बगावत का बहानाः समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एनसीपी नेता अजित पवार के साथ राजभवन गए कुछ विधायक, पटना में विपक्षी एकता बैठक में मंच साझा करने और राहुल गांधी के साथ सहयोग करने के शरद पवार के "एकतरफा" फैसले से "नाराज" थे।

अब ट्रिपल इंजन सरकार': शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि अब राज्य को "ट्रिपल इंजन सरकार" द्वारा चलाया जाएगा - जो पहले की 'डबल इंजन सरकार' से चल रहा है। बता दें कि डबल इंजन का मतलब है केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार या उसके द्वारा समर्थित सरकार।