एकनाथ शिंदे बोले- जल्द जाऊंगा मुंबई

03:02 pm Jun 28, 2022 | सत्य ब्यूरो

महाराष्ट्र में बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा है कि वह जल्द ही मुंबई जाएंगे। उधर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस दिल्ली आए। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच फडणवीस का दिल्ली आना बेहद अहम है। 

मंगलवार को एकनाथ शिंदे गुवाहाटी के होटल से बाहर आए और उन्होंने दोहराया कि वह शिवसेना में ही हैं और बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे ले जाने का काम करेंगे।

शिंदे ने कहा कि बागी विधायक और उनके प्रवक्ता दीपक केसरकर बागी विधायकों के द्वारा लिए जा रहे फैसलों की पूरी जानकारी देंगे। कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि एकनाथ शिंदे नई पार्टी बना सकते हैं और उसका नाम शिवसेना बालासाहेब रखा जाएगा।

सरकार गठन का काम तेज

बीते कई दिनों से यही सवाल पूछा जा रहा है कि गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में रुके विधायक आखिर कब वापस महाराष्ट्र जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बागी विधायकों को राहत मिली है। इसके अगले ही दिन एकनाथ शिंदे का यह कहना कि वे जल्द ही मुंबई जाएंगे, साथ ही बीजेपी का सरकार बनाने की तैयारियों में जुटना, इससे पता चलता है कि बीजेपी के साथ ही शिंदे गुट भी आने वाले दिनों में सरकार के गठन को लेकर तेजी से कदम आगे बढ़ाएगा। 

एकनाथ शिंदे के मुताबिक उनके साथ शिवसेना के 40 विधायकों का समर्थन है और ऐसे में निश्चित रूप से उद्धव ठाकरे सरकार अल्पमत में है। अगर राज्यपाल फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश देते हैं तो निश्चित रूप से ठाकरे सरकार के लिए बहुमत साबित कर पाना नामुमकिन है।

शिवसेना ने की कार्रवाई 

मंगलवार को शिवसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठाणे की जिला पदाधिकारी मीनाक्षी शिंदे को उनके पद से हटा दिया है। मीनाक्षी शिंदे ठाणे नगर निगम की मेयर भी हैं। ठाणे में एकनाथ शिंदे का अच्छा खासा असर है और शिंदे ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत ठाणे नगर निगम में पार्षद के पद से ही शुरू की थी।