महाराष्ट्र अपडेटः शरद पवार की आज रैली, एनसीपी का मुख्य सचेतक बदला
#WATCH | Pune: NCP chief Sharad Pawar reaches Khed-Shivapur toll plaza on Pune-Satara Highway.
— ANI (@ANI) July 3, 2023
A total of 9 NCP leaders took oath as Maharashtra ministers after Ajit Pawar and other party leaders joined the NDA government in Maharashtra yesterday. pic.twitter.com/eFGhVDj6gK
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने पार्टी में बगावत होने के अगले ही दिन बिना विचलित हुए महाराष्ट्र का दौरा शुरू कर दिया है। सोमवार को वो कराड में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। आज सोमवार को उनके पुणे आवास पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी गई। कराड जाते हुए रास्ते में जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे हैं और उनके साथ खड़े होने का आह्वान कर रहे हैं।
महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर एनसीपी विधायक रोहित पवार (एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते) का कहना है, "मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा कि कोई व्यक्ति वहां क्यों गया है, लेकिन जो अधिक महत्वपूर्ण है वह यह है कि हम यहां क्यों हैं। मतदाता परेशान हैं महाराष्ट्र में घटनाएं हो रही हैं। जो कुछ हुआ उसके बाद भी अजित काका (अजित पवार) के प्रति मेरा सम्मान उतना ही रहेगा। मेरे निजी जीवन में उन्होंने मेरी बहुत मदद की है लेकिन राजनीति में, एक पार्टी की विचार प्रक्रिया बहुत महत्वपूर्ण है।
महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर एनसीपी पुणे के अध्यक्ष प्रशांत जगताप का कहना है, ''कल अजित पवार ने जो किया उसके बाद सभी एनसीपी समर्थकों ने शरद पवार के साथ रहने का फैसला किया है और हम उनका समर्थन करते रहेंगे। एनसीपी के समर्थक पवार साहब के साथ खड़े रहेंगे और उनके खिलाफ जो भी आएगा, लड़ेंगे।''
एनसीपी की युवा शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया दूहन का कहना है- "यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है और इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि पूरी पार्टी पवार साहब के साथ खड़ी है। पवार साहब के बिना, कोई एनसीपी नहीं है। पूरा देश और महाराष्ट्र राज्य, जनता महाराष्ट्र मजबूती से पवार साहब के साथ खड़ी है...।''
इस बीच एनसीपी नेता जीतेंद्र अव्हाण अपना नियुक्ति पत्र सौंपने महाराष्ट्र स्पीकर के दफ्तर पहुंचे। पार्टी नेता अजित पवार द्वारा पार्टी में रहते हुए भी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का समर्थन करने के बाद रविवार को एनसीपी ने जितेंद्र अव्हाण को विधानसभा अध्यक्ष का मुख्य सचेतक नियुक्त किया।