महाराष्ट्रः कौन है वो राष्ट्रीय पार्टी, जिसका नाम लेने में शिंदे को शर्म आ रही है?
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बाकी बागी विधायकों से कह रहे हैं कि हमें एक राष्ट्रीय पार्टी से मदद मिलेगी। शिंदे बीजेपी का नाम लेने से आखिर क्यों बच रहे हैं? शिंदे ने अभी तक अपनी या बीजेपी की मदद से सरकार बनाने का दावा क्यों नहीं पेश किया? बीजेपी ने भी अभी तक सरकार बनाने का दावा क्यों नहीं पेश किया ? अब तो एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने विधानसभा में बहुमत साबित करने की भी चुनौती दे डाली है। शिंदे के समर्थक विधायकों की संख्या अब 42 से घटकर 40 पर आ गई है।
एकनाथ शिंदे ने कहा है कि एक "राष्ट्रीय पार्टी" ने उनके विद्रोह को "ऐतिहासिक" करार दिया है और सभी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
Shinde in this video confirms the Bjp’s role in the coup he carried out against Uddhav Thackeray pic.twitter.com/Nl7sjWx8Wk
— Swati Chaturvedi (@bainjal) June 23, 2022
शिंदे का यह वीडियो गुवाहाटी के एक होटल में शिवसेना के बागी विधायकों के समूह को संबोधित करते हुए मुंबई में उनके कार्यालय द्वारा जारी किया गया है। वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि विधायक आमराय से शिंदे को अपने समूह के नेता के रूप में चुनते हैं। फिर उन्हें आगे का निर्णय लेने के लिए अधिकृत करते हैं।
वीडियो में शिंदे कहते दिख रहे हैं, हमारी चिंताएं और खुशी समान हैं। हम एकजुट हैं और जीत हमारी होगी। एक राष्ट्रीय पार्टी है, एक 'महाशक्ति' ... आप जानते हैं कि उन्होंने पाकिस्तान को जीत लिया है। उस पार्टी ने कहा है कि हमने ऐतिहासिक फैसला लिया है और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
शिंदे फिलहाल शिवसेना के 37 बागी विधायकों और बाकी निर्दलीय विधायकों के साथ गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं। शिंदे के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उनकी ओर से निर्णय लेने के लिए उन्हें अधिकृत करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था।
हालांकि, महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने पहले अजय चौधरी को शिंदे की जगह सदन में शिवसेना समूह के नेता के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी थी।
शिंदे जिस पार्टी को राष्ट्रीय और महाशक्ति बता रहे हैं, वो उसकी मेहमाननवाजी में हैं। सूरत के होटल का बिल बीजेपी नेताओं ने दिया, यह किसी से छिपा नहीं है। गुजरात पुलिस की सुरक्षा में शिंदे और बाकी विधायकों को गुवाहाटी पहुंचाया गया, जिसे पूरी दुनिया ने चैनलों पर देखा। गुवाहाटी के जिस फाइव स्टार होटल में ठहराया गया, वहां असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वासरमा यूं ही घूमने के लिए नहीं गए थे। महाराष्ट्र के बीजेपी नेता कैमरे के सामने गुवाहाटी में शिंदे से मिल रहे हैं, उसे सब देख रहे हैं। इसके बावजूद शिंदे उस राष्ट्रीय पार्टी का नाम लेने से कतरा रहे हैं। बीजेपी ने भी अभी तक शिंदे गुट के समर्थन का ऐलान नहीं किया है। आखिरी विद्रोही गुट और बीजेपी को किस बात का इंतजार है?