+
अकेले महाराष्ट्र में ही चीन से ज़्यादा हुए कोरोना संक्रमण के मामले

अकेले महाराष्ट्र में ही चीन से ज़्यादा हुए कोरोना संक्रमण के मामले

जिस चीन से कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई थी आज भारत के एक राज्य महाराष्ट्र में ही उस वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या ज़्यादा हो गई है। 

जिस चीन से कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई थी आज भारत के एक राज्य महाराष्ट्र में ही उस वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या ज़्यादा हो गई है। पूरे देश की तो बात ही दूर है। 24 घंटे में 3007 संक्रमण के नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 85 हज़ार 975 हो गई है और 3000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में अब तक 83 हज़ार 36 संक्रमण के मामले आए हैं। 

अब जहाँ तक भारत की बात है तो चीन से तो भारत कब का आगे निकल चुका है। अब तो भारत दुनिया के सबसे ज़्यादा प्रभावित देशों में पाँचवें स्थान पर आ गया है। भारत ने अब उस स्पेन को पीछे छोड़ दिया है जो एक समय यूरोप में कोरोना संक्रमण का केंद्र था। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी एंड मेडिसिन के अनुसार, भारत में संक्रमित होने वालों की संख्या 2 लाख 57 हज़ार से ज़्यादा हो गई है जबकि स्पेन में संक्रमण का मामला क़रीब 2 लाख 41 हज़ार ही है। शनिवार को ही भारत सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले में इटली से भी आगे निकल कर छठे स्थान पर आ गया था। भारत में लगातार तीन दिन से हर रोज़ 9 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले आ रहे हैं। 

हालाँकि कई राज्यों में तेज़ी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी भी सबसे ज़्यादा संक्रमण से मामले महाराष्ट्र से ही आए हैं। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में 31 हज़ार 667 पॉजिटिव मामले आए हैं और 269 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में 27 हज़ार 654 संक्रमण के मामले आए हैं और 761 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में 19 हज़ार 592 संक्रमण के मामले आए हैं और 1219 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 433 नये मामले आने के साथ ही राज्य में 10 हज़ार 536 मामले हो चुके हैं। राजस्थान में भी संक्रमण का मामला 10 हज़ार के पार पहुँच गया है। 

बता दें कि चीन का वुहान ही वह शहर है जहाँ से कोरोना वायरस का पहला मामला पिछले साल दिसंबर में आया था। इसके बाद वहाँ संक्रमण तेज़ी से फैला और कुछ ही दिनों में वहाँ अफरा तफरी मच गई। सख़्ती से लॉकडाउन किया गया और अप्रैल महीने तक चीन ने कोरोना संक्रमण को काफ़ी हद तक काबू कर लिया। लेकिन दुनिया के दूसरे देशों में यह काबू नहीं हुआ। भारत में भी नहीं। अब भारत के राज्यों में ही स्थिति इतनी ख़राब हो गई है कि एक राज्य में तो चीन से भी ज़्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें