मप्र संकट: बाग़ी विधायकों से मिलने बेंगलुरू पहुंचे दिग्विजय सिंह को लिया हिरासत में

09:04 am Mar 18, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

मध्य प्रदेश में चल रहे पॉलीटिकल ड्रामे में हर पल तसवीर बदल रही है। बुधवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बाग़ी विधायकों से मिलने बेंगलुरू पहुंच गए। सिंह ने बेंगलुरू एयरपोर्ट पर कहा, ‘मैं राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार हूं। मेरे 22 विधायकों को यहां रोका हुआ है। विधायक मुझसे बात करना चाहते हैं, उनके फ़ोन छीन लिये गये हैं। पुलिस वाले उनसे बात भी नहीं करने दे रहे हैं। मैं गांधीवादी आदमी हूं, मुझे अकेले ले जायें, उनसे मिलवा दें, मुझे संतुष्टि हो जायेगी और मैं वापस चला जाऊंगा।’ 

बेंगलुरू पहुंचने के बाद दिग्विजय सिंह जिस होटल में विधायक रुके हुए हैं, उसके बाहर धरने पर बैठ गये। इसके बाद बेंगलुरू पुलिस ने दिग्विजय सिंह समेत 13 कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान दिग्विजय सिंह के साथ कर्नाटक बेंगलुरू के अध्यक्ष डी.के.शिवकुमार भी मौजूद रहे। 

सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यपाल लाल जी टंडन के बीच लेटर वॉर भी जारी है। मंगलवार को कमलनाथ ने राज्यपाल को जवाबी खत लिखा था। इसमें उन्होंने कहा था, ‘मैंने आपको कई बार अवगत कराया है कि बीजेपी के नेताओं द्वारा कांग्रेस के विधायकों को बेंगलुरू में होटल और रिसॉर्ट में कर्नाटक पुलिस की मदद से बंदी जैसी स्थिति में रखा गया है और उन्हें भोपाल आने से रोका जा रहा है।’

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राज्यपाल लाल जी टंडन को चिट्ठी सौंपकर उनके पास बहुमत होने का दावा किया था। चौहान ने कहा था कि कमलनाथ सरकार को सिर्फ 92 विधायकों का समर्थन हासिल है जो बहुमत से कम है। बीजेपी ने 106 विधायकों को राज्यपाल के सामने पेश भी किया था।