नागपुर के केलवाड़ गांव में हिंदुओं के एक समूह ने महाराष्ट्र में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के विरोध में ईद पर मुसलमानों को लाउडस्पीकर उपहार में दिया। बुलढाणा जिले के केलवाड़ गांव के ग्रामीणों ने सभी से चंदा इकट्ठा कर लाउडस्पीकर खरीदा। केलवाड़ गाँव में कोई मस्जिद नहीं है क्योंकि गाँव में कोई मुसलमान नहीं रहता है। ग्रामीणों ने ईद पर पास के किनहोला गांव की एक मस्जिद में लाउडस्पीकर गिफ्ट किया। केलवाड़ गांव से करीब 6 किमी दूर किनहोला की मस्जिद इस इलाके की इकलौती मस्जिद है। इसमें पहले से ही लाउडस्पीकर लगे हैं। लेकिन ग्रामीणों ने किन्होला से मुस्लिम समुदाय को ईद के उपहार के रूप में लाउडस्पीकर के लिए आमंत्रित किया।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्जिद के मौलाना किन्होला से आए और कहा कि उन्होंने लाउडस्पीकर को हिंदू भाइयों से एक प्यार भरे उपहार के रूप में स्वीकार किया है, और इसे एकता और सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। .
ग्राम शांति समिति के अध्यक्ष उमेश पाटिल ने कहा कि यह पहल प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर की गई है। हम मानते हैं कि अचानक लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाने के पीछे का मकसद राज्य में सांप्रदायिक दंगे शुरू करना है। ग्रामीण महाराष्ट्र में हिंदू और मुसलमान दोनों शांति से रह रहे हैं। हम सस्ते राजनेताओं को लोगों को भड़काने और हमारे शांतिपूर्ण सहअस्तित्व को नष्ट करने में सफल नहीं होने देंगे।