लॉस एंजिल्स में चीनी नव वर्ष पार्टी के बाद गोलीबारी से 10 की मौत
लॉस एंजिल्स में लूनर न्यू ईयर सेलिब्रेशन यानी चीनी नव वर्ष समारोह के बाद एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसकी गोली लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। लॉस एंजिल्स काउंटी के पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि मोंटेरे पार्क में गारवे एवेन्यू पर गोलीबारी हुई। हाल के वर्षों में अमेरिका में अक्सर ऐसी मास शूटिंग की घटनाएँ सामने आती रही हैं।
#LASD Homicide Detectives Assisting Monterey Park PD w/ Shooting Death Invst., 100 blk. W. Garvey Ave., Monterey Park - https://t.co/UN1JQiD5dx
— LA County Sheriffs (@LASDHQ) January 22, 2023
एपी की रिपोर्ट के अनुसार लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ यानी पुलिस विभाग के सार्जेंट बॉब बोस ने कहा है कि गोलीबारी करने वाला हत्यारा एक पुरुष था। हालाँकि गोलीबारी करने वाले को पकड़ा नहीं जा सका है। पुलिस का कहना है कि वह उसकी गिरफ़्तारी के प्रयास कर रही है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फुटेज में आपातकालीन कर्मचारियों द्वारा घायल लोगों को स्ट्रेचर पर एंबुलेंस में ले जाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिखता है कि गोलीबारी की जगह- एक डांस क्लब- के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात हैं। लॉस एंजिल्स टाइम्स ने ख़बर दी है कि घटनास्थल के पास एक सीफूड रेस्तरां के मालिक सेउंग वोन चोई ने कहा कि तीन लोग उनके रेस्तरां में घुस गए थे और उन्हें दरवाजा बंद करने के लिए कहा था। अखबार ने मालिक को यह कहते हुए उद्धृत किया कि शरण लेने वाले तीन लोगों ने उसे बताया कि इलाके में एक मशीनगन लिए बदमाश है।
मोंटेरे पार्क इलाक़े में क़रीब 61,000 लोग रहते हैं। उनमें से अधिकांश एशियाई या एशियाई अमेरिकी हैं।
बता दें कि अमेरिका में मास शूटिंग की इस तरह की घटनाएँ लगातार होती रही हैं। अभी कुछ दिन पहले ही ख़बर आई थी कि कैलिफोर्निया में गोलीबारी के दौरान 6 महीने के बच्चे समेत 6 लोग मारे गए थे। हालांकि पुलिस अधिकारी ने कैलिफोर्निया के गोशेन में एक घर में हुए हमले को टारगेट किया गया हमला बताया था। पुलिस ने कहा था कि यह अचानक हुआ हमला नहीं था। यह एक परिवार को टारगेट करके किया गया था।
पिछले साल नवंबर में वर्जीनिया में ऐसे हमले में ही 10 लोग मारे गए थे। तब एक वॉलमार्ट स्टोर में अंधाधुंध फायरिंग हुई थी। पुलिस ने बताया था कि गोलियां चलाने वाले शख्स की भी मौत हो गई थी। घटना के बाद स्टोर के आसपास हड़कंप मच गया और लोग रोते बिलखते हुए यहां वहां भागते रहे। जब यह घटना हुई उस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी भी वॉलमार्ट स्टोर के अंदर थे।
गन वायलेंस आर्काइव वेबसाइट के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में गन हिंसा एक बड़ी समस्या है, जिसमें पिछले साल 647 सामूहिक गोलीबारी देखी गई थी। ये ऐसी घटनाएँ हैं जिनमें चार या अधिक लोगों को गोली मारने या मारे जाने की घटना हुई।
अमेरिका में बार-बार होने वाली गन शूटिंग की हिंसा पर लगाम लगाने के लिए इस साल जून में राष्ट्रपति जो बाइडन ने गन वायलेंस बिल यानी बंदूक हिंसा विधेयक पर हस्ताक्षर किए थे।
बता दें कि अमेरिका में गन खरीदना बेहद आसान है और इसे भी गन हिंसा बढ़ने की एक बड़ी वजह बताया जाता है। हालाँकि, ऐसी हिंसा के लिए अन्य कारणों में मानसिक स्वास्थ्य, तनाव जैसे कारण भी अहम हैं। अमेरिका में 1791 में लोगों को बंदूक रखने का अधिकार दिया गया था।
अमेरिका के संविधान में कहा गया है कि आज़ादी बनाए रखने के लिए हथियार रखना नागरिकों का अधिकार है। लेकिन हथियार खरीदने के लिए बेहद आसान नियम क़ानूनों की वजह से हाल में मास शूटिंग की घटनाएँ बढ़ीं। इन घटनाओं के बढ़ने के बाद गन खरीदने के नियमों को कड़े करने की मांग उठने लगी।