केजरीवाल बोलें कि वह खालिस्तान के खिलाफ हैं: कुमार विश्वास
पंजाब के विधानसभा चुनाव में मतदान से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर सनसनीखेज आरोप लगाने वाले कवि कुमार विश्वास ने उन पर फिर हमला बोला है। कुमार विश्वास ने न्यूज़ एजेंसी एनआईए से बातचीत में कहा है कि केजरीवाल यह बताएं कि खालिस्तान को लेकर उनका क्या बयान है।
कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी और कहा कि वह इस बात को कहें कि वे खालिस्तान के खिलाफ लड़ेंगे और खालिस्तानियों को दिल्ली या पंजाब में नहीं पनपने देंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल इस बात को भी बोलें कि वह खालिस्तान के खिलाफ हैं।
कुमार विश्वास ने कहा कि केजरीवाल इस बारे में चीजों को साफ करें वरना वह सब कुछ बता देंगे। कुमार विश्वास ने कहा कि उनका कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है और वह किसी पार्टी में भी नहीं हैं।
शाह बोले- जांच होगी
कुमार विश्वास के आरोपों के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि वह इन आरोपों की निष्पक्ष जांच कराएं। इस बारे में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कवि कुमार विश्वास के आरोप गंभीर हैं और इस मामले में उचित जांच होगी।
कुमार विश्वास के द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। निश्चित रूप से पंजाब में मतदान से ठीक पहले सामने आए इन आरोपों ने पंजाब की सियासत में खलबली जरूर पैदा कर दी है।
‘अब तक गिरफ़्तार क्यों नहीं किया’
अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास के द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद शुक्रवार को कहा था कि अगर उन पर लगाए गए देश को तोड़ने के आरोप सही हैं तो केंद्र सरकार में बैठी एजेंसियों ने अब तक उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया है। केजरीवाल ने कहा था कि शिरोमणि अकाली दल से लेकर कांग्रेस और बीजेपी तक के नेता आम आदमी पार्टी को हराने के लिए इकट्ठा हो गए हैं।
कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और उन्होंने पार्टी के लिए काफी काम भी किया लेकिन बाद में पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक सहित कई मुद्दों को लेकर उनकी अरविंद केजरीवाल से दूरियां बढ़ती चली गईं और वह बिल्कुल अकेले पड़ गए।