खट्टर ने किसान आन्दोलन पर कहा : हज़ार लोगों को खड़ा करो, जैसा को तैसा करो
क्या हरियाणा बीजेपी किसान आन्दोलन को कुचलने के लिए आन्दोलनकारियों पर हमले करने की योजना बना रही है?
यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि एक वीडियो में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर यह कहते हुए देखे जा सकते हैं कि किसानों के साथ 'शठम शाठ्यम समाचरेत' यानी दुष्टों के साथ दुष्टों जैसा ही व्यवहार करो।
इस वीडियो में खट्टर कह रहे हैं,
“
उत्तर पश्चिम हरियाणा के हर ज़िले में आपलोग अपने हज़ार-पाँच सौ लोग खड़े करो, वॉलंटियर बनाओ और फिर शठम शाठ्यम समाचरेत, जैसे को तैसा करो।
मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री, हरियाणा
क्या कहा खट्टर ने?
इसके बाद वे यह भी कहते हुए दिख रहे हैं, "पढ़ाई-लिखाई की चिंता मत करो। दो-चार महीने वहाँ रह आओगे तो अपने आप बड़े लीडर बन जाओगे।"
कुछ सेकंड की इस क्लिप में वे मुस्कराते हैं, हंसते हैं और वहां बैठे लोग तालियाँ बजाते हैं।
साफ है, हरियाणा के मुख्यमंत्री किसान आन्दोलन को तोड़ने के लिए किसानों के ख़िलाफ़ लोगों को खड़े करने की योजना बना रहे हैं।
'सिर फोड़ दो, इतने लट्ठ मारना'
इसके पहले करनाल के तत्कालीन एडीएम आयुष सिन्हा का एक वीडियो वायरल हुआ था। उसमें वे पुलिसकर्मियों से कह रहे थे, "सिर फोड़ दो, इतने लट्ठ मारना।"
फिर वे पुलिसकर्मियों से पूछते हैं- लट्ठ मारोगे?
वह यह भी कहते हैं, "ईंटें उठा-उठाकर मारना और कोई निर्देश की ज़रूरत नहीं है। यहां से कोई बंदा नहीं जाना चाहिए और जाए तो उसका सिर फूटा होना चाहिए।"
वहां मौजूद पुलिसकर्मी उनकी हां में हां मिलाते हैं।
खट्टर के घर के बाहर प्रदर्शन
याद दिला दें कि किसानों ने शनिवार को मनोहर लाल खट्टर के घर के बाहर ज़ोरदार प्रदर्शन किया था। पुलिस ने उन्हें तितर- बितर करने के लिए वॉटर कैनन का प्रयोग किया था।
कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ चल रहे किसान आन्दोलन के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन पहले से तय था।
इस मौके पर सैकड़ों किसान मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के बाहर जमा होकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने उन्हें पहले रोकने की कोशिश की और उसके बाद यकायक वॉटर कैनन चला दिया।
कई किसानों को वॉटर कैनन की चोट से ज़मीन पर गिरते हुए देखा गया था तो कई लोगों ने यहाँ वहां भाग कर जान बचाई थी।