अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद नामक दक्षिणपंथी हिन्दू संगठन ने केरल में फिल्म की सूटिंग के लिए बनाए गए एक सेट के साथ तोड़फोड़ कर इसे पूरी तरह नष्ट कर दिया। इस सेट पर एक चर्च बनाया गया था, जो एक शिव मंदिर के ठीक सामने था।
संगठन के महासचिव हरि पलोड ने सेट तोड़ने की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि जिस समय यह सेट बनाया जा रहा था, उन्होंने इसका विरोध किया था। इस सेट में जो चर्च बनाया गया था, वह एक शिव मंदिर के ठीक सामने था। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद को इस पर आपत्ति थी। हरि पलोड ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा,
“
‘हमने पहले ही विरोध किया था, पर हमारी बात नहीं सुनी गई। हमें शिकायत करने की आदत नहीं है, इसलिए हम गए और हमने सीधे सेट को तोड़ दिया। हमें अपने आत्मसम्मान की रक्षा करनी है।’
हरि पलोड, महासचिव, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद
केरल के पेरुम्बवूर की यह घटना है। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ‘मिन्नल मुरली’ नामक फ़िल्म की सूटिंग होनी थी।
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद का कहना है कि वह बजरंग दल से जुड़ा है। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कहा कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी।