केजरीवाल ने किन्हें और क्यों 'कंस की औलाद' बताया
अब ये लोग भगवान को भी बदनाम करने लगे हैं। ये सारी असुरी शक्तियाँ एक हो गईं हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 8, 2022
मैं एक बेहद धार्मिक आदमी हूँ। मेरा जन्म श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था। भगवान श्री कृष्ण ने मुझे एक काम देकर भेजा है - इन कंस की औलादों का सफ़ाया करना, जनता को इनसे मुक्ति दिलाना। pic.twitter.com/lBhQqNQWKx
गुजरात में अरविन्द केजरीवाल ने उन्हें हिन्दू विरोधी बताने वाला पोस्टर लगाने पर ललकारा है। आम आदमी पार्टी चीफ केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनका जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ है और भगवान ने उन्हें एक विशेष काम से भेजा है कि वे कंस की "औलादों" को खत्म कर दें। केजरीवाल ने भाषण के बाद जय श्रीराम और जय श्रीकृष्ण के नारे भी लगवाए। केजरीवाल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब गुजरात में उन्हें "हिंदू विरोधी" कहते हुए पोस्टर लगाए गए।
यह दावा करते हुए कि पोस्टर और बैनर में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है जो भगवान का अपमान करते हैं, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात के लोग ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने वालों को माफ नहीं करेंगे। मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि न सिर्फ कंस की औलादों को खत्म करने के लिए बल्कि जनता को भ्रष्टाचार और गुंडों से मुक्त करने के लिए मुझे भेजा गया है।
आप चीफ ने कहा कि हम भगवान की इच्छा को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे। भगवान मेरे साथ है। लोग मेरे साथ हैं। लोग बदलाव चाहते हैं, इसलिए वे इतने परेशान हैं।
शनिवार को अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा शहरों में केजरीवाल को “हिंदू विरोधी” करार देने वाले और उन्हें मुस्लिम टोपी पहने हुए बैनर दिखाई दिए।
केजरीवाल की तस्वीरों के साथ, कुछ बैनरों पर "मैं हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं", जबकि कुछ अन्य पर "हिंदू-विरोधी केजरीवाल वापस जाओ" लिखा था।