कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने रविवार देर रात ट्वीट कर संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि वह ठीक हैं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं। उन्होंने उन लोगों जो हाल में उनसे संपर्क में आए हैं, आग्रह किया कि वे सचेत रहें और ख़ुद को क्वारंटीन कर लें।
रिपोर्टों के अनुसार येदियुरप्पा को मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती काराया गया है। येदियुरप्पा के आवासीय कार्यालय के कई कर्मी पिछले महीने ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तब से वह घर से काम कर रहे थे। बता दें कि येदियुरप्पा ने शुक्रवार को ही राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाक़ात की थी और उस बैठक में राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद थे।
रविवार को ही देश के गृह मंत्री अमित शाह की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। शाह ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा, 'कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएँ।'
तमिलनाडु के राज्यपाल संक्रमित
देश में संक्रमित होने वाले लोगों में गृह मंत्री अब तक के सबसे हाई प्रोफ़ाइल मंत्री या नेताओं में से एक हैं जिन्हें यह संक्रमण हुआ है। हालाँकि कई राज्यों के मंत्री भी संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। हाल में ही कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती हुईं उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी का रविवार को ही निधन हो गया। वह 62 साल की थीं। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
पिछले महीने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी संक्रमित हुए थे और कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वह इससे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।