अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों को मिलेगी जम्मू-श्रीनगर हवाई सेवा
पुलवामा हमले के बाद गृह मंत्रालय ने फ़ैसला किया है कि अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों और अफ़सरों को श्रीगनर से जम्मू और जम्मू से श्रीनगर के बीच आने-जाने के लिए विमान सुविधा दी जाएगी। सरकार के इस फ़ैसले से 7 लाख 80 हज़ार जवानों को फ़ायदा मिलेगा। इनमें कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल और एएसआई से लेकर वे सभी जवान शामिल हैं, जिन्हें अब तक हवाई यात्रा की सुविधा नहीं मिलती थी। गृह मंत्रालय ने इस फै़सले को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है।
गृह मंत्रालय के इस फ़ैसले का मतलब यह है कि अगर जवान जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं और वे छुट्टी पर घर जा रहे हैं तब भी और घर से वापस आते समय भी उन्हें यह सुविधा मिलेगी। ग़ौरतलब है कि पुलवामा के अवंतीपोरा में कुछ दिन पहले जैश के आतंकी ने जवानों के काफिले के एक वाहन को विस्फोटकों से भरी गाड़ी से टक्कर मार दी थी। इस हमले में 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए थे।