9 दिन में ही 700 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म बनी जवान
फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। एटली द्वारा निर्देशित यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसने 75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग का आंकड़ा दर्ज किया था।
अब जानकारी मिल रही है की इसने दुनिया भर से 700 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसने इस आंकड़े को पठान फिल्म से पहले ही छूने में कामयाबी पाई है। वहीं भारत में इसने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
सामने आ रही जानकारियों के मुताबिक शाहरुख खान अभिनित फिल्म जवान साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। रिलिज होने के नौ दिनों के बाद, पठान का कलेक्शन 364.15 करोड़ रुपये रहा था जो जवान से 37.73 करोड़ रुपये कम है।
फिल्म जवान एक सप्ताह से अधिक समय से सिनेमाघरों में है और अपने नौवें दिन शुक्रवार को इसने करीब 21 करोड़ रुपये की कमाई की है।
तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है जवान
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक जवान पहले से ही इस साल हिंदी में रिलीज होने वाली फिल्मों की सूची में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस सूची में पहले स्थान पर शाहरुख खान की 'पठान' है, जिसने जनवरी में रिलीज़ होने के बाद 543.05 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे स्थान पर सनी देओल अभिनीत गदर 2 है, जिसने अब तक 517.06 करोड़ रुपये कमाए हैं और अभी भी सिनेमाघरों में है। भारत में जवान की कमाई करीब 410.88 करोड़ रुपये हो गयी है।रिपोर्ट कहती है कि फिल्म जवान का अब तक का कलेक्शन इसलिए ऐतिहासिक है क्योंकि घरेलू नेट कलेक्शन के मामले में यह पहले से ही पठान से आगे है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, सिनेमाघरों में नौ दिनों के बाद, पठान ने 364.15 करोड़ रुपये कमाए थे जो कि उसी समय में जवान की कमाई से 37.73 करोड़ रुपये कम है। जवान के दूसरे वीकेंड पर सबकी नज़र रहेगी क्योंकि ऐसा लग रहा है कि इस दौरान यह 500 करोड़ रुपये के घरेलू नेट कलेक्शन का आंकड़ा पार कर जाएगी।
1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी फिल्म
फिल्म जवान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के अनुसार, जवान ने पहले ही दुनिया भर में 696.67 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। टीम ने आठवें दिन इंस्टाग्राम पर यह आंकड़ा साझा किया था।बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड के अनुसार, नौवें दिन दुनिया भर में कमाई का आंकड़ा 735 करोड़ रुपये को पार करने की उम्मीद है और इस हिसाब से फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी।
जवान की सफलता पर आयोजित एक कार्यक्रम में अभिनेता शाहरुख खान ने फिल्म के बारे में बात की और फिल्म को "भावनात्मक" बताया। उन्होंने कहा कि जवान के बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है, लेकिन हमारे लिए जवान एक भावना है जो हर भारतीय के पास है। जवान एक भावना है।
जवान एक भारतीय सैनिक है, मां है, लड़की है, सजग है और आपको यह समझना होगा कि जवान कई बार बहुत कमजोर होता है, क्योंकि वह हम सब हैं। जवान कई बार गलत होता है तो कई बार बिल्कुल सही भी होता है। जवान कभी अंधेरे में रहेगा, तो कभी जवान रोशनी उगलेगा। हर ईमानदार भारतीय जवान है। ईमानदारी से कहूं तो, जवान अच्छाई और प्यार का प्रतीक है।