जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में गश्त लगाते सुरक्षा बल पर आतंकवादी हमला, 3 जवान शहीद

08:22 pm May 04, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

जम्मू-कश्मीर के जिस हंदवाड़ा में दो दिन पहले आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल और मेजर सहित पाँच जवान शहीद हो गए थे वहीं आज अर्द्धसैनिक बलों के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इसमें कम से कम तीन जवान शहीद हो गए। हमले के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। 

रिपोर्टों में कहा गया है कि जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ़ के जवान गश्त लगा रहे थे उसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी मुँहतोड़ जवाब दिया। इस बीच भारी संख्या में दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के जवान भी पहुँचे। रिपोर्टों में एक सीआरपीएफ़ के हवाले से कहा गया है कि मुठभेड़ जारी है और कुछ जवान हताहत हुए हैं। 

इससे पहले शनिवार को भी कुपवाड़ा ज़िले के चंगिमुल्ला के हंदवाड़ा में ही आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई थी। आतंकवादियों द्वारा हंदवाड़ा में एक घर में नागरिकों को बंधक बनाए जाने की खुफिया रिपोर्ट के आधार पर सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया था। इसमें आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर सहित पाँच जवान शहीद हो गए थे। इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सिपाही और सेना के दो जवान भी शामिल थे। उस हमले में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था।

शनिवार को हमले के बाद आधिकारिक बयान में कहा गया था कि उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा क्षेत्र में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की अतंकवाद विरोधी संयुक्त कार्रवाई शनिवार को शुरू हुई थी। सुरक्षा बलों ने कई नागरिकों को वहाँ से सकुशल निकालने में सफलता पाई। बहादुरी से लड़ते हुए कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर सागीर अहमद पठान सहित पाँच जवान शहीद हो गए। इसके अलावा सेना के नायक राजेश और लांस लायक दिनेश भी शहीद हुए।

बता दें कि 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 में बदलाव कर जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष अधिकार ख़त्म कर दिया गया, उस दिन से राज्य में छोटे-बड़े 80 से ज़्यादा आतंकवादी हमले हुए हैं। हाल ही में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा था कि 5 अगस्त 2019 और 10 मार्च 2020 के बीच 79 आतंकवादी हमले हुए हैं, जिनमें 49 आतंकवादी मारे गए हैं।