जम्मू-कश्मीर: 5 जवानों के शहीद होने के बाद आतंकियों से मुठभेड़

11:47 am May 06, 2023 | सत्य ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों द्वारा किए गए एक विस्फोट में सेना के पाँच जवानों के मारे जाने के एक दिन बाद शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों के सफाए के लिए चल रहे अभियान का हिस्सा है। पीआरओ डिफेंस जम्मू ने एक बयान में इसकी पुष्टि की है कि राजौरी के कंडी जंगल में मुठभेड़ चल रही है। राजौरी और बारामूला जिलों में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में शनिवार को दो आतंकवादी मारे गए।

सेना ने उन आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए एक अभियान शुरू किया है जो हाल ही में सेना पर हुए हमले के लिए जिम्मेदार थे जिसमें पुंछ में पांच सैनिक मारे गए थे।

सेना का अभियान तब शुरू हुआ है जब जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ हुई थी। कश्मीर में तैनात उत्तरी कमान द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राजौरी में अभियान के दौरान आतंकवादियों द्वारा किए गए एक विस्फोट में पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गये। इसके बाद सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया।

सेना ने एक बयान में कहा है कि शुक्रवार को राजौरी में हमले में शामिल आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए सुबह करीब साढ़े सात बजे एक अभियान शुरू किया गया।

सेना द्वारा शुक्रवार को दिए गए बयान में बताया गया था कि यह घटना उस समय हुई, जब सेना की टीम राजौरी सेक्टर के कंडी वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही थी। आतंकियों ने मंगलवार को भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला किया। इस अभियान में कंडी जंगल के घने वनों और चट्टानी इलाके में स्थित एक गुफा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर गुरुवार को एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। 

शुक्रवार सुबह सात बजे के आसपास आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलीबारी हुई। आतंकियों ने घिरा हुआ पाकर वहां से भागने के लिए एक विस्फोट किया जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गये।

सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि आसपास से अतिरिक्त टीमों को मुठभेड़ स्थल पर भेजा गया। जबकि घायल सुरक्षाकर्मियों को ऊधमपुर के कमांड अस्पताल सेंटर में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, आतंकवादियों का एक समूह क्षेत्र में घिरा हुआ है।

फिलहाल आतंकवादियों के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन ऑपरेशन जारी है।