कश्मीर में बने खौफनाक माहौल के बीच 177 कश्मीरी पंडित शिक्षकों को सुरक्षित इलाकों में ट्रांसफर कर दिया गया है। हालांकि यह पता नहीं चला है कि उन्हें कश्मीर से बाहर भेजा गया है या फिर कश्मीर में ही वे किसी जगह पर रहेंगे।
बता दें कि बीते महीने बडगाम में राहुल भट की हत्या के बाद से ही कश्मीरी पंडित उन्हें सुरक्षित इलाकों में भेजे जाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं।
साल 2012 में कश्मीरी पंडितों को प्रधानमंत्री स्पेशल पैकेज के तहत कश्मीर में नौकरियां दी गई थीं।
वर्तमान में कश्मीर घाटी में अलग-अलग जिलों में 6000 कश्मीरी पंडित नौकरियां कर रहे हैं। घाटी में हो रही हत्याओं को लेकर वे लोग दहशत में हैं और उन्हें जम्मू ट्रांसफर किए जाने की मांग उठा रहे हैं।
कश्मीर में इस साल अब तक 17 लोगों की टारगेट किलिंग हो चुकी है। मई से अब तक आतंकी एक के बाद एक 8 लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं।
कश्मीर से भागकर जम्मू की ओर आ रहे कश्मीरी पंडित और हिंदू समुदाय के बाहरी लोग लगातार अपना दर्द बयां कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे लोग खौफ में और ज्यादा दिन नहीं रह सकते क्योंकि लगातार हत्याएं हो रही हैं।
अनंतनाग से लेकर बडगाम जिले तक के लोग लगातार कश्मीर छोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि कश्मीर अल्पसंख्यकों के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। कई जगहों पर प्रशासन ने कुछ परिवारों को कैद कर दिया है लेकिन वे लोग वहां से निकलना चाहते हैं।
घाटी में ही रहेंगे कश्मीरी पंडित: केंद्र
उधर, कश्मीर के मसले पर शुक्रवार को गृह मंत्रालय में तीन दौर की बैठक हुई। इन बैठकों में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, एनएसए अजित डोभाल, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह सहित राज्य की सुरक्षा से जुड़े तमाम आला अफसर मौजूद रहे।
एनडीटीवी के मुताबिक, बैठक में यह फैसला लिया गया कि कश्मीरी पंडितों को घाटी से बाहर नहीं भेजा जाएगा बल्कि उन्हें कश्मीर में ही किसी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा।
बैठक में कश्मीर में आतंकियों के द्वारा एक के बाद एक की जा रही ताबड़तोड़ हत्याओं के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया गया।
गृह मंत्रालय के दफ्तर नॉर्थ ब्लॉक में हुई इन बैठकों में कश्मीर के हालात को लेकर गंभीर चर्चा हुई। एनडीटीवी के मुताबिक, बैठकों में एक आला अफसर ने सरकार से कहा कि कश्मीर में हो रही हिंसा जिहाद नहीं है बल्कि कुछ अलगाववादी तत्वों द्वारा इसे अंजाम दिया जा रहा है।