हिजाब विरोधी प्रदर्शन के दौरान ईरान में 31 मारे गए
فوری: #سنندج هماکنون.#مهسا_امینی #IranRevolution
— Saman Rasoulpour (@SamRasoulpour) September 22, 2022
pic.twitter.com/VmixnUgI7W
हिजाब विरोधी प्रदर्शन के दौरान ईरान में 31 लोगों के मारे जाने की सूचना है। ओस्लो के एक एनजीओ ने यह दावा किया है। हालांकि अमेरिकी मीडिया एबीसी और वॉयस ऑफ अमेरिका ने मरने वालों की तादाद 9 बताई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दो दिनों के प्रदर्शनों में फिलहाल मरने वालों की तादाद 8 बताई है। सीएनएन संवाददाता क्रिस्टीन अमानपुर ने एक ट्वीट में मरने वालों की तादाद 8 बताई है। ईरान के हिजाब विरोधी प्रदर्शन को समझने के लिए आप सत्य हिन्दी पर प्रकाशित इस रिपोर्ट को क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
Protests are sweeping Iran & women are burning their hijabs after the death last week of Mahsa Amini, following her arrest by the “morality police”. Human rights groups say at least 8 have been killed. Last night, I planned to ask President Raisi about all this and much more. 1/7
— Christiane Amanpour (@amanpour) September 22, 2022
ओस्लो के एनजीओ ने गुरुवार को कहा हिजाब को लेकर 22 साल की महसा अमिनी की मौत पर भड़के विरोध प्रदर्शनों पर ईरानी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम 31 नागरिक मारे गए हैं। ईरान में मॉरल पुलिसिंग के दौरान महसा अमीनी की मौत हो गई थी। महसा का सिर मामूली सा खुला हुआ था। इस पर ईऱान की मॉरल पुलिस उन्हें पकड़ कर ले गई। पूछताछ के दौरान उनकी मौत हो गई। उसके बाद ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन भड़क उठे। महिला संगठन की कार्यकर्ता अपने हिजाब आग के हवाले कर रही हैं।
गैर सरकारी संस्था ईरान ह्यूमन राइट्स (आईएचआर) के डायरेक्टर महमूद अमीरी-मोकद्दम ने एक बयान में कहा, ईरान के लोग अपने मौलिक अधिकारों और मानवीय गरिमा को हासिल करने के लिए सड़कों पर आ गए हैं ... और सरकार गोलियों से उनके शांतिपूर्ण विरोध का जवाब दे रही है।
Sep 21—Tehran, #Iran
— Afshin Ismaeli (@Afshin_Ismaeli) September 22, 2022
A large billboard of Iranian dictator Ali Khamenei was set to fire by protesters.#IranProtests #MahsaAmini #IranProtests2022 pic.twitter.com/JJFomjle2M
आईएचआर ने कहा कि उसने 30 से अधिक शहरों और अन्य शहरी केंद्रों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों की पुष्टि की। उसने प्रदर्शनकारियों और नागरिक समाज के कार्यकर्ताओं की "सामूहिक गिरफ्तारी" पर चिंता जताई।
ईरान के उत्तरी राज्य कुर्दिस्तान में पिछले हफ्ते विरोध प्रदर्शन शुरू हुए, जहां से अमिनी का जन्म हुआ, लेकिन अब यह पूरे देश में फैल गया है।आईएचआर ने कहा कि उत्तरी मजांदरान प्रांत के अमोल शहर में बुधवार रात मारे गए 11 लोगों और उसी प्रांत के बाबोल में छह लोगों की मौत शामिल है।
इस बीच, प्रमुख पूर्वोत्तर शहर तबरीज़ में भी एक प्रदर्शनकारी के मारे जाने की सूचना है। आईएचआर के डायरेक्टर ने कहा कि इस संबंध में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा निंदा और चिंता ही अब पर्याप्त नहीं है।
इससे पहले, कुर्द अधिकार समूह हेंगॉ ने कहा था कि कुर्दिस्तान प्रांत और ईरान के उत्तर के कुर्द-आबादी वाले अन्य क्षेत्रों में बुधवार रात आठ लोगों सहित 15 लोग मारे गए थे।