भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने न्यू ज़ीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की जम कर तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने मैक्सवेल की पूर्व टीम पंजाब किंग्स का मजाक भी उड़ाया है, हालांकि मैक्सवेल से ऑरेंज कप छिन चुका है। मैक्सवेल की तारीफ की वजह है इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न में मैक्सवेल की आतिशी बल्लेबाजी और उनका बनाया हुआ ऊँचा स्कोर।
आईपीएल 2021 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रनों से हरा दिया। इसका श्रेय विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को गया, जिन्होंने 49 गेंदो में 78 रन ठोक दिए। मैक्सवेल ने नौ चौके और तीन छक्के जड़ दिए।
सहवाग ने की तारीफ
आईपीएल के इस सीजन में मैक्सवेल का यह लगातार दूसरा अर्द्धशतक है। वीरेंद्र सहवाग ने भी मैक्सवेल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट डालकर मैक्सवेल की पुरानी फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स ) का मजाक भी उड़ाया है।
क्या कहा वीरू ने?
सहवाग ने अपने ट्वीट में फिल्म 'लूडो' के एक गीत को भी अटैच कर दिया। उन्होंने पोस्ट किया, "इस आईपीएल में मैक्सवेल को अपनी प्रतिभा के अनुसार खेलते देखकर अच्छा लग रहा है। आईपीएल में इस साल अपने प्रदर्शन के बाद मैक्सवेल अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी को शायद ये संदेश दे रहे होंगे।"
बता दें कि अब तक खेले तीन मैचों में मैक्सवेल ने 58.66 की औसत से 176 रन बनाए हैं। उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया था। लेकिन रविवार को ही 92 रन कूट कर दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने उनसे यह छीन लिया है। मैक्सवेल ने आईपीएल के तीन मैचों में 62 की औसत से 186 रन बनाए हैं।
लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीज़न तक मैक्सवेल पंजाब की तरफ से खेलते थे। उन्होंने आईपीएल 2020 के 13 मैचों में सिर्फ 108 रन बनाए थे। इसके बाद आरसीबी ने उन्हें इस साल के ऑक्शन में 14.25 करोड़ खर्च करके खरीद लिया।