+
आईपीएल : 49 रन बनाने के बावजूद ड्रॉप कर दिए जाएंगे क्रिस लिन?

आईपीएल : 49 रन बनाने के बावजूद ड्रॉप कर दिए जाएंगे क्रिस लिन?

आईपीएल 2021 के पहले ही मैच में 49 रन कूटने वाले मुंबई इंडियन्स के क्रिस लिन के लिए क्या यह अंतिम मैच साबित होगा? क्या वह रॉयल चैंलजर्स बैंगलोर जैसी दिग्गज टीम के ख़िलाफ़ अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने के बावजूद अगले मैच में ड्रॉप कर दिए जाएंगे? 

आईपीएल 2021 के पहले ही मैच में 49 रन कूटने वाले मुंबई इंडियन्स के क्रिस लिन के लिए क्या यह अंतिम मैच साबित होगा? क्या वह रॉयल चैंलजर्स बैंगलोर जैसी दिग्गज टीम के ख़िलाफ़ अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने के बावजूद अगले मैच में ड्रॉप कर दिए जाएंगे? 

यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि स्वयं क्रिस लिन ने यह आशंका जताई है। आख़िर क्या मामला है? 

49 रन, तीन छक्के, चार चौके!

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न के पहले मैच में लिन ने रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के ख़िलाफ़ मुंबई इंडियन्स को एक सम्माजनक मुकाम तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने पहले ही मैच में 35 गेंदों पर 49 रन ठोक दिए और इसमें तीन छक्के और चार चौके भी जड़ दिए।

लेकिन उन्होंने एक भारी ग़लती कर दी। उनकी ग़लती से मैच के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा रनआउट हो गए। उस समय रोहित शर्मा बहुत ही अच्छा खेल रहे थे और 19 रन की छोटी सी पारी में एक चौका और एक छक्का जड़ दिए थे। 

क्रिस लेन स्वंय अपनी ग़लती से बहुत ही दुखी हैं। उन्होंने बाद में कहा,

पहले मैच में ही टीम के कप्तान को रनआउट करवा देना अच्छा नहीं है। कौन जानता है मुंबई इंडियंस के लिए मेरा पहला मैच ही आख़िरी साबित हो जाए?


क्रिस लिन, क्रिकेट खिलाड़ी, मुंबई इंडियन्स

कोविड 19 प्रोटोकॉल

क्रिस लिन पर ड्रॉप किए जाने की तलवार इसलिए भी लटक रही है कि कोविड 19 प्रोटोकॉल की वजह से मुंबई इंडियंस को ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करना पड़ा।

मुंबई इंडियंस के नियमित ओपनर डी कॉक 7 अप्रैल को भारत पहुँचे और बीसीसीआई के कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उन्हें सात दिन तक क्वरेन्टाइन में रहना होगा। इस कारण वह पहला मैच ही नहीं खेल सके। टीम ने क्रिस लिन को मौका दिया, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन तो किया, पर एक ग़लती उनके सब किए कराए पर पानी फेर सकती है। 

 - Satya Hindi

मुंबई इंडियन्सफ़ेसबुक/मुंबई इंडियन्स

बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 2007 में हुई, जब बीसीसीआई के सदस्य ललित मोदी ने इसकी स्थापना की थी। इसका आयोजन हर साल अप्रैल-मई में होता है।

2016 में आईपीएल का टाइटल प्रायोजक विवो इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब उसे आधिकारिक तौर पर ड्रीम 11 इंडियन प्रीमियर लीग के रूप में जाना जाता है। बीसीसीआई के मुताबिक, 2015 आईपीएल सीजन ने भारतीय अर्थव्यवस्था में 18.2 करोड़ डॉलर का योगदान किया था।

राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने यह खिताब एक बार जीता है जबकि मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार और कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार इस ख़िताब पर क़ब्ज़ा किया है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें