इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न में अच्छी शुरुआत करने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ए. बी. डिविलियर्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटने और अपने राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने की संभावना बढ़ गई है। दक्षिण अफ्रीकी टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने इसके संकेत दिए हैं। क्या इसकी वजह आईपीएल 2021 में इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन है?
मार्क बाउचर ने यह कह कर सबको चौंकाया है कि डिविलियर्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस लाने को लेकर शुरू हुई बातचीत पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। आईपीएल 2021 के लिए भारत आने से पहले उनकी डिविलियर्स से बातचीत हुई थी। यह बातचीत जारी रहेगी।
आईपीएल की अहमियत
बाउचर के मुताबिक़, डिविलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग में खुद को साबित करना चाहते हैं, इसलिए वह यह सीज़न खेल रहे हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका स्थान महत्वपूर्ण है और वह अभी भी टीम पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
बाउचर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा,
“
'मैंने डिविलियर्स से कहा है कि वह अभी अपने खेल पर ध्यान लगाएं। मैं आपसे आईपीएल खत्म होने के बाद बात करूँगा।'
मार्क बाउचर, हेट कोच, दक्षिण अफ्रीका
बता दें कि 37 साल के डिविलियर्स ने इस साल आईपीएल में शानदार शुरुआत की। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2021 के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ 27 गेंद में 48 रन ठोक दिए। यह कठिन विकेट था और इस पर डिविलियर्स के इस खेल की बदौलत आरसीबी ने पहला मैच 2 विकेट से जीत लिया।
उनका दूसरा मैच अच्छा नहीं रहा। वह सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ नहीं चल पाए और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया था संन्यास
याद दिला दें कि डिविलियर्स ने तीन साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट में 50 से ज्यादा के औसत से 8765 रन बनाए थे। उन्होंने टेस्ट मैचों में 22 शतक और 46 अर्धशतक भी लगाए हैं।
डिविलियर्स ने 228 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में में 53 से ज्यादा की औसत से 9577 रन बनाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मैट में 25 शतक और 53 अर्धशतक भी जड़े हैं। उन्होंने टी20 फॉर्मेट में भी 1672 रन बनाए हैं। आईपीएल की बात करें तो डिविलियर्स ने 171 मैच में 151 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 4,898 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके नाम तीन शतक हैं।