+
किसानों को हर साल मिलेंगे 6 हजार रुपये : गोयल

किसानों को हर साल मिलेंगे 6 हजार रुपये : गोयल

पीयूष गोयल ने आज अंतरिम बजट पेश किया। सरकार ने बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की है। इस योजना से क़रीब 12 करोड़ किसान परिवारों को फ़ायदा होगा।

मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले आज अपना अंतरिम बजट पेश किया। अरुण जेटली की ग़ैर मौजूदगी में वित्त मंत्रालय संभाल रहे पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया। बजट में किसानों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई है। आइए देखते हैं कि बजट भाषण के दौरान गोयल ने किसानों के लिए क्या-क्या घोषणाएँ की।

  • केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे किसानों के (2 हेक्टेयर तक की ज़मीन वाले) खाते में हर साल 6 हजार रुपये देने का फ़ैसला किया है। 
  • यह पूरी राशि तीन किश्तों में दी जाएगी और इसमें से 2 हजार रुपये की पहली किश्त जल्द ही जारी कर दी जाएगी। 
  • इस योजना पर सालाना 75 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा और इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। 
  • गोयल ने कहा कि किसान योजना से क़रीब 12 करोड़ किसान परिवारों को फ़ायदा होगा। 
  • किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस बजट में 20 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है। अगले बजट में 70 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम किए जाने की बात कही गई है। 
  • प्राकृतिक आपदा से पीड़ित इलाक़ों के किसानों को कर्ज़ के ब्याज पर 2 प्रतिशत की राहत दी गई है। 
  • समय पर कर्ज़ चुकाने वाले किसानों को ब्याज में कुल 5 प्रतिशत की राहत मिलेगी। 
  • किसानों को पशुपालन पर लिए गए कर्ज़ पर दो प्रतिशत कम ब्याज देना होगा। 
  • 2022 तक किसानों की आमदनी दुगनी होने की बात भी गोयल ने अपने भाषण में कही है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें