वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने 7वें केंद्रीय बजट भाषण में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस कृषि उत्पादन और रोजगार बढ़ाने पर हैं। बजट में गरीब, महिला, युवा और किसान पर जोर है। भाषण के दौरान उन्होंने बजट की प्राथमिकताएँ भी बताईं। बिंदुओं में जानिए, उन्होंने बजट में कौन सी नौ प्राथमिकताएँ गिनाईं-
- कृषि में उत्पादकता और उबरना
- रोजगार और कौशल
- समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
- विनिर्माण और सेवाएं
- शहरी विकास
- ऊर्जा सुरक्षा
- बुनियादी ढाँचा
- इनोवेशन, अनुसंधान और विकास
- अगली पीढ़ी के सुधार
बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के बजट पेश किए जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बजट को मंजूरी दी गई। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट है।