आज बिना डरे, बृजभूषण की आँखों में आँखें डालकर बोल सकते हैं- पीछे नहीं हटेंगे: विनेश

06:59 pm May 12, 2024 | सत्य ब्यूरो

महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ आरोप तय किए जाने के बाद उनमें हिम्मत बढ़ी है। यौन उत्पीड़न के आरोप में बृजभूषण के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग के लिए प्रदर्शन करने वाले पहलवानों में शामिल रहीं विनेश फोगाट ने कहा कि 'हम बिना किसी डर के खड़े हो सकते हैं'।

दो दिन पहले आए दिल्ली हाईकोर्ट के फ़ैसले के बाद विनेश फोगाट ने रविवार को द इंडियन एक्सप्रेस में एक टिप्पणी लिखी है। इसमें उन्होंने कहा है, 'भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय होना (यौन उत्पीड़न और महिलाओं का अपमान) हमारी जीत है लेकिन अदालत में हमारी लड़ाई जारी रहेगी।' उन्होंने कहा, 

जिस आदमी से हम इतने सालों से डरते थे उसकी आंखों में आँखें डालकर आज हम बिना किसी डर के खड़े हो सकते हैं, अपना सिर ऊंचा रख सकते हैं। बृजभूषण को संदेश मिल गया है कि जब तक महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिल जाता, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।


विनेश फोगाट

उनकी यह टिप्पणी तब आई है जब शुक्रवार को महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को तगड़ा झटका लगा। दिल्ली की एक अदालत ने बीजेपी नेता बृजभूषण के ख़िलाफ़ आरोप तय कर दिए हैं।

यह कहते हुए कि मामले के मुख्य आरोपी बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं, राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने उन पर एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने और पांच पीड़ितों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप तय किए। अदालत ने नोट किया कि उसे बृजभूषण के खिलाफ अपराध 506(1) यानी आपराधिक धमकी के तहत पीड़ित 1 और 5 के लिए पर्याप्त सबूत मिले हैं। हालाँकि, उन्हें पीड़ित संख्या 6 द्वारा लगाए गए आरोपों से बरी कर दिया गया है। इसके तहत बृजभूषण पर 354डी यानी पीछा करने का आरोप नहीं लगाया जा सका।

इस फ़ैसले को लेकर विनेश ने अख़बार में लिखा है, 'आरोप तय होने से एक कड़ा संदेश भी जाता है कि महिलाएं ताक़तवर पुरुषों से मुकाबला कर सकती हैं और उन्हें डरने की ज़रूरत नहीं है। इतने ताक़तवर व्यक्ति के खिलाफ विरोध करना आसान नहीं था, यह हर रोज़ की लड़ाई थी और ऐसे कई ताक़तवर लोग थे जो चाहते थे कि हम असफल हो जाएँ।'

विनेश ने लिखा है कि बृजभूषण ने शुरू में तो यहां तक कह दिया था कि अगर एक भी महिला सामने आकर कहे कि उसे यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है तो वह फांसी लगाने के लिए तैयार है। विनेश ने पूछा कि 'उस बयान पर अमल करने का क्या हुआ? वह अब अपना रुख बदलता रहता है।'

विनेश ने कहा कि हम इस बात से चिंतित थे कि वह सिस्टम पर दबाव बनाने के लिए अपने घनिष्ठ संबंधों का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन हमारे वकील ने हमें चिंता नहीं करने के लिए कहा था।

उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने उनके बेटे को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है, इससे पता चलता है कि वे अब भी बृजभूषण का समर्थन करते हैं। विनेश ने कहा, 'मैं कह सकती हूं कि जिस दिन बृजभूषण को केंद्र में सरकार का समर्थन नहीं मिलेगा और सत्ता चली जाएगी, उस दिन कई और लड़कियां सामने आएंगी और उसके बारे में शिकायत करेंगी।'

विनेश ने उन लोगों की आलोचना की है जो न्याय की मांग कर रही महिला पहलवानों पर ही निशाना साधते रहे। उन्होंने कहा कि हमें समर्थन तो मिला, लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने बृजभूषण की कारस्तानी के प्रति आंखें मूंद लीं। उन्होंने कहा, 'जंतर-मंतर पर धरना बंद करने के बाद भी हम विरोध करने वाले पहलवानों की आलोचना जारी है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा में ख़राब प्रदर्शन पर भी ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'यहां तक कि जब बजरंग ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तब भी यही हुआ।' 

राजनीति के आरोपों पर भी उन्होंने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है, 'कुछ लोगों का मानना है कि हमें राजनीति के कारण आगे बढ़ाया गया है। हम जाकर हर किसी को यह नहीं बता सकते कि महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के अलावा हमारा कोई एजेंडा नहीं है, हम राजनीति नहीं कर रहे हैं। मैं उन लोगों से दुखी नहीं हूं जिन्होंने हम पर विश्वास नहीं किया या हमारा समर्थन नहीं किया। मुझे बस यही लगता है कि वे बंद दिमाग वाले लोग हैं और यह देखने के इच्छुक नहीं हैं कि सच्चाई क्या है।'

उन्होंने कहा, 'चाहे राजनीति हो या खेल या कोई अन्य क्षेत्र, मुझे उम्मीद है कि हमारे विरोध के कारण महिलाओं को बोलने का साहस मिला है। और अगर हम यह केस जीतते हैं तो इसका देश भर की महिलाओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।'