बंटवारे के खिलाफ हमेशा सतर्क रहें: सीजेआई रमना

11:20 am Apr 15, 2022 | सत्य ब्यूरो

सीजेआई एनवी रमना ने लोगों से अपील की है कि वे बंटवारे के खिलाफ हमेशा सतर्क रहें। रमना ने यह बात गुरुवार को अमृतसर में बनाए गए पार्टिशन म्यूजियम के दौरे के बाद कही। पार्टिशन म्यूजियम में विभाजन के वक्त की तमाम घटनाओं को दिखाया गया है। 

रमना ने कहा कि यह म्यूजियम हमें हमारे बुरे वक्त की याद दिलाता है और हमें सभी प्रकार के बंटवारे के खिलाफ चेतावनी देता है। उन्होंने कहा कि यह काला अध्याय लोगों के लिए एक सबक होना चाहिए। 

सीजेआई ने कहा कि एकता के जरिए ही हम शांति और तरक्की हासिल कर सकते हैं। रमना ने ये बातें म्यूजियम का दौरा करने के बाद विजिटर बुक में लिखीं। 

देश के कई राज्यों में रामनवमी के दौरान हुई हिंसक झड़पों और हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों के आमने सामने आने के बीच सीजेआई का यह बयान बेहद है। 

सीजेआई ने अमृतसर के जलियांवाला बाग मेमोरियल का भी दौरा किया और वह स्वर्ण मंदिर और वाघा बॉर्डर भी गए।

दो समुदायों के बीच हुए झगड़ों की वजह से ही 1947 में देश का बंटवारा हुआ था। सीजीआई रमना ने इसी बंटवारे के खिलाफ लोगों से सतर्क रहने और एकजुट रहने के लिए कहा है।