केंद्रीय मंत्री नक़वी : भारत है मुसलमानों का स्वर्ग 

09:23 pm Apr 21, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने भारत को मुसलमानों का स्वर्ग क़रार दिया है। उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि इस देश में मुसलमानों के सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक अधिकार सुरक्षित हैं। 

नक़वी ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ इसलामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) के इस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें भारत से कहा गया था कि वह बढ़ते इसलामोफ़ोबिया को रोके। 

क्या है मामला

ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ इसलामिक कोऑपरेशन ने कहा है कि कोविड-19 फैलने के मुद्दे पर भारत में मुसलमानों के ख़िलाफ़ प्रचार अभियान चलाया जा रहा है, उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है और मीडिया में उनके बारे में ग़लत बातें फैलाई जा रही हैं, नतीजतन उनके ख़िलाफ़ हिंसा हो रही है। 

क्या कहा नक़वी ने

नक़वी ने कहा, ‘अल्पसंख्यक समेत हर नागरिक के संवैधानिक, सामाजिक और धार्मिक अधिकारों को भारत के संविधान में गारंटी दी गई है।’

मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा, ‘भारत के मुसलमान संपन्न हैं। जो लोग वातावरण दूषित करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके दोस्त नहीं हो सकते।’

नक़वी ने ओआईसी के बयान पर कहा, ‘हम अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जब कभी बोलते हैं, वे 130 करोड़ जनता के हितों और अधिकारों की बात करते हैं। यदि यह किसी को नहीं दिखता है, यह उसकी समस्या है।’

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता और सद्भाव भारतीयों के लिए फ़ैशन नहीं है, यह उनके मन में बसा हुआ है। 

उन्होंने कहा कि कुछ गुट भारत के ख़िलाफ़ साजिश रचते हैं और दुष्प्रचार करते हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहने की ज़रूरत है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि एकजुट होकर इस तरह की ताक़तों के घिनौने मक़सद को शिकस्त देना ज़रूरी है।