तुषार मेहता को केंद्र सरकार ने दिया एक्सटेंशन, सॉलिसिटर जनरल बने रहेंगे 

12:49 am Jul 01, 2023 | सत्य ब्यूरो

केंद्र सरकार ने भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को एक बार फिर एक्सटेंशन दिया है। शुक्रवार को कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर तुषार मेहता को अगले तीन साल के लिए सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया के पद पर एक्‍सटेंशन दिया है। अधिसूचना के मुताबिक एक जुलाई 2023 से इस पद पर उनका तीन साल के लिए तीसरा कार्यकाल होगा। इससे पूर्व केंद्र सरकार ने उन्हें 2018 में दो वर्ष के लिए भारत का सॉलिसिटर जनरल नियुक्‍त किया था। दो वर्ष तक इस पद पर रहने के बाद 2020 में उन्‍हें पहली बार एक्‍सटेंशन देते हुए दूसरा कार्यकाल दिया गया था।  

केंद्र को कानूनी सलाह देते हैं सॉलिसिटर जनरल

भारत के संविधान के मुताबिक सॉलिसिटर जनरल का काम केंद्र सरकार को कानूनी सलाह देना होता है। सॉलिसिटर जनरल और उनके साथ काम करने वाली एडिशनल सॉलिसिटर जनरल की टीम ही सुप्रीम कोर्ट में सभी मुद्दों पर केंद्र सरकार का पक्ष रखती है। अधिसूचना के मुताबिक बलबीर सिंह, विक्रमजीत बनर्जी, के एम नटराजन, एसवी राजू, एन वेंकट रमण और ऐश्वर्या भाटी को फिर से सुप्रीम कोर्ट में अगले कार्यकाल के लिए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया है।